Bipasha Basu-Karan Singh Grover Baby Girl: बॉलीवुड के ग्लैमरस कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. पिछले महीने ही मां बनीं बिपाश बसु ने सोशल मीडिया पर बेटी की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में न्यू मॉमी बिपाशा ने बाप-बेटी का एक क्यूट मोमेंट कैप्चर किया है. इस मोमेंट में बेटी अपने पापा के पास प्यार से सोती हुई नज़र आ रही हैं.
तस्वीर में दिखी बाप-बेटी की क्यूट बॉन्डिंगबिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर इसी साल 12 नवंबर को लक्ष्मी आई थी. बिपाशा ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया था जिसकी पहली फोटो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है. तस्वीर में बिपाशा की राजकुमारी देवी (Bipasha basu Daughter Devi) अपने डैडी करण सिंह ग्रोवर के साथ सुकून से सोती नजर आ रही हैं. फोटो बेहद प्यारी है जिममें बाप-बेटी की बॉन्डिंग साफ झलक रही है. बेटी ने हाथों में पिंक गल्वस पहने हैं और दोनों नन्हें हाथों से चेहरे को छिपाया हुआ है.
बिपाशा ने बेटी का बताया नया पार्टनरफोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने बेटी का नया पार्टनर बताते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा, ये प्यार है....❤️🧿 माय हार्ट @iamksgofficial और देवी ❤️🧿 #fatherdaughter #monkeylove #grateful #blessed #durgadurga #newparents.."
शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं बिपाशा बता दें कि बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर शादी के छह साल बाद पेरेंट्स बने हैं. बिपाशा बसु ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी, कपल ने एक ग्रैंड बेबी शावर भी दिया था. इतना ही नहीं बिपाशा ने कई बार मेटरनिटी और प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी करवाए थे.
कपल की ख्वाहिश हुई पूरीबिपाशा बसु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और करण हमेशा से एक बेटी चाहते हैं. उनकी ख्वाहिश है कि पहला बच्चा बेबी गर्ल हो. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि, 'करण और मैं शुरू से ही क्लियर थे हम बेबी चाहते हैं लेकिन हमने इसके लिए समय लिया. कपल ने साल 2016 में एक साल डेटिंग के बाद ही शादी कर ली थी.