बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बच्चों के नाम को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में करीना ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब सैफ की बड़ी बहन सबा ने इसपर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. 


सबा ने दिया ट्रोल्स को जवाब


दरअसल हाल ही में सबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में करीना कपूर अपने छोटे बेटे जेह को प्यार करते हुए नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में सबा ने लिखा है कि, मम्मा एंड जान जे. जब एक मां अपने बच्चे अपने अंदर 9 महीने रखती हैं तो सिर्फ उसे और बच्चे के पिता को ये तय करने का अधिकार है कि बच्चा किसके साथ और कैसे बढ़ेगा और उसका नाम क्या होगा. ये कोई और तय नहीं कर सकता. लव यू भाभी, और बेबी जेह.



 फैन ने किया सबा का सपोर्ट


सबा की इस पोस्ट पर फैन्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि, जहांगीर एक खूबसूरत नाम है. लोग बस इसकी आलोचना करते हैं, दूसरे ने लिखा कि, फारसी में, जहांगीर का अर्थ है दुनिया का राजा और हाल के दिनों में दो जहांगीरों ने भारत का महिमामंडन किया है, जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा और होमी जहांगीर भाभा.


 करीना ने किया था नाम का खुलासा


बता दें कि इस साल की शुरुआत में करीना ने अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया है. करीना ने जन्म के बाद से जेह को सुर्खियों से दूर रखा था लेकिन जुलाई में सैफ-करीना ने उनके नाम का खुलासा किया था. इसके बारे में बात करते हुए इंडिया टुडे से करीना ने कहा था, आप जानते हैं कि मैं एक बहुत ही सकारात्मक इंसान हूं, मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं. मैं कोविड जैसे वक्त में खुशी और सकारात्मकता फैलाना चाहती हूं, मैं ट्रोल के बारे में और  किसी भी प्रकार की नकारात्मकता के बारे में नहीं सोच सकती.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss OTT: Shamita Shetty से फिर उलझीं Divya Agarwal, बोलीं- गेम में तुम्हारा जीना मुश्किल न किया तो देखना


Vikram Batra Birth Anniversary: बर्थडे पर जानिए कैप्‍टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की 40 दिन की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी की कहानी