बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का आज जन्मदिन हैं. लेकिन देखिए भाग्य का खेल जन्मदिन से एक दिन पहले ही उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया. अक्षय अपनी मां को बहुत प्यार करते थे. कई बार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी मां के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया था. आज भले ही मां का साथ उनसे छूट गया हो, लेकिन अक्षय अपनी मां के एक बहुत अच्छे बेटे थे. वो हमेशा मां का खास ख्याल रखते थे यहां तक कि उनकी हर इच्छा को पूरा करना उनके लिए सबसे जरूरी काम था.

अपनी मां को लेकर बात करते हुए अक्षय कई बार कहते थे कि वो उनके जीवन का स्तंभ है. हर मुश्किल में उन्हें मजबूती देती हैं. अक्षय भी अपनी मां की हर इच्छा पूरी करने के लिए कभी पीछे नहीं हटते थे. पिछले साल जनवरी में अक्षय अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें एक खास जगह ले गए थे. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था. ये जगह थी सिंगापुर का कैसिनो. दरअसल अरुणा भाटिया कैसिनो जाना चाहती थी, इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर वो उन्होंने दुनिया की सबसे पंसदीदा जगह कैसिनो ले गए. ये कैसिनो सिंगापुर में था. इस वीडियो के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "जो करना आपको पसंद है उसे ज्यादा करें और बर्थडे गर्ल ने भी ऐसा ही किया. पूरी दुनिया में माँ को उसकी पसंदीदा सिंगापुर ले जाने में ये हफ्ता बीता."

यही नहीं अक्षय अक्सर अपनी मां के साथ घूमते देखे जा सकते थे. लंदन की सड़क पर भी मां के साथ घूमते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा था कि आप चाहे कितना भी बिजी रहे लेकिन माता पिता के लिए जरूर टाइम निकालें.

अक्षय की मां अरुणा भाटिया का 8 सिंतबर को मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया था. वो काफी समय से बीमार चल रही थीं. 

ये भी पढ़ें-

Saif Ali khan and Amrita Singh: बेपनाह प्यार, घरवालों से बगावत फिर भी हिस्से में आईं दूरियां, बड़ी फिल्मी है दोनों की असल कहानी

Sidharth Shukla के निधन के बाद Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz से लोगों ने पूछे ऐसे सवाल, भावुक हो जाएंगे आप