Sherlyn Chopra on Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर एक दूसरे पर कीचड़ उछालती नजर आ रही हैं. हाल ही में राखी ने शर्लिन को करारा जवाब देते हुए कहा था कि, ‘शर्लिन ड्रामा कर रही हैं. वो एक पोर्न स्टार..अभी तक मैं चुप थी लेकिन अब करार जवाब मिलेगा’. वहीं अब राखी के इस वार पर शर्लिन ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, राखी सावंत क्या करती हैं उनका काम हर साल भाड़े पर नया पति या बॉयफ्रेंड रखना है.


हर साल पति बदलती है राखी


दरअसल हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शर्लिन ने एक बार फिर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने राखी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, राखी सावंत क्या करती है. वो लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट इंवेट करती हैं और करवाती भी है. इसके अलावा वो सब्सक्रिप्शन बॉयफ्रेंड और हसबैंड बनाती हैं. इसके साथ ही वो एक साल में इन भाड़े के पति और बॉयफ्रेंड को चूस-चूसकर कंगाल कर देती हैं कि वो उसे छोड़कर भाग जाती है. यही है उसकी असलियत.



राखी ने उड़ाया था एक्ट्रेस का मजाक


दोनों के बीच ये विवाद तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस ने पिछले दिनों मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि मुंबई पुलिस #MeToo मामले में आरोपी साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज करने को लेकर उनका कोई साथ नहीं दे रही है. जिसपर राखी ने पैपराजी से बात करते हुए एक्ट्रेस का काफी मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि, कोई केस नहीं लेगा क्योंकि साजिद कसूरवार नहीं है. तुम मेकअप 4 किलो का मेकअप लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर आरोप लगा रही हो..शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जातीं तुम?'



वहीं शर्लिन ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि, 'अगर हिम्मत है तो मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ. राखी सावंत क्या है वो अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं.' बता दें कि शर्लिन चोपड़ा साजिद खान के बिग बॉस में जाने को लेकर नाराज हैं.


यह भी पढ़ें- Friday Movies Release Live: सिनेमाघरों पर 'मिली', 'फोन भूत' और Double XL हुई रिलीज, कौन सी फिल्म मार सकती है बाजी?