Brad Pitt F1 Released: हॉलीवुड एक्ट्रर ब्रैड पिट की नई फिल्म एफ  इन दिनों दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. शानदार प्रेस टूर, दमदार एक्टिंग और रेसिंग की अनदेखी दुनिया - सबकुछ इस फिल्म को स्पेशल बना रहा है. फिल्म में ब्रैड एक रिटायर्ड रेसर 'सनी हेज' का रोल निभा रहे हैं, जो फिर से ट्रैक पर लौटता है.

Continues below advertisement

भारत में सोशल मीडिया पर अब ये चर्चा चल पड़ी है कि हमें F1 जैसा कंटेंट तो पहले ही मिल चुका है , और वो भी 2007 में ही. सैफ अली खान की फिल्म ता रा रम पम को भले ही F1 से हल्का-फुल्का माना जाए, लेकिन इसकी कहानी और इमोशन्स इंडियन ऑडियंस के दिल को पहले ही छू चुके हैं.

कहानी है सेम

Continues below advertisement

जहां F1 की कहानी सनी नाम के ड्राइवर की है जो वापसी करता है एक स्ट्रगलिंग टीम के साथ, वहीं ता रा रम पम में  रजवीर यानी सैफ अली खान का करियर एक एक्सीडेंट के बाद खत्म हो जाता है. लेकिन उस हादसे के बाद उसका परिवार साथ देता है और वो फिर से रेसिंग में वापसी करता है. 

ब्रैड या सैफ, कौन है असली रेसिंग स्टार?सैफ अली खान का चार्म और रेसिंग सीन उस वक्त के लिए शानदार थे. ता रा रम पम भले ही बच्चों और परिवार के लिए बनी फिल्म थी, लेकिन उसके इमोशनल मोमेंट्स आज भी लोगों को याद हैं. वहीं F1 ज्यादा ग्रिट और टेक्निकल रेसिंग दुनिया को दिखाता है. 

सोशल मीडिया पर छिड़ी तुलना की जंगट्विटर और इंस्टाग्राम पर अब फैंस कह रहे हैं कि हमारा राजवीर पहले आ चुका था,  कुछ लोग तो इसे बॉलीवुड डिड इट फर्स्ट मोमेंट भी कह रहे हैं. भले ही दोनों फिल्मों का टोन अलग हो, लेकिन रेसिंग और रिडेम्पशन का एंगल जरूर जोड़ता है.

F1 और ता रा रम पम दोनों ही अपने-अपने समय की खास फिल्में हैं. एक इंटरनैशनल फ्लेवर लेकर आई है, तो दूसरी ने इंडियन दिल जीत लिए थे. बस फर्क इतना है कि हमने ट्रैक पर दौड़ना पहले सीख लिया था.

फिल्म ता रा रम पम ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी, वहीं भारत में इसने कुल 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी.