नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'पीहू' ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. 2 साल की बच्ची की ईर्द गिर्द बनी ये फिल्म पहले दिन की कमाई में ही सनी देओल को भी पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म के साथ ही सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' भी रिलीज हुई है. लेकिन मोहल्ला अस्सीस को दर्शक नहीं मिल रहे.
पीहू फिल्म ने शुक्रवार को 45 लाख रुपए की कमाई की है. इस फिल्म को बनाने में करीब एक करोड़ लगा है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही बजट का पूरा पैसा वसूल लेगी.
वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई सनी देओल की 'मोहल्ला अस्सी' ने पहले दिन सिर्फ 25 लाख की कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि फिल्म की शुरुआत धीमी है लेकिन ये फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है.
देखने से पहले जानें कैसी फिल्म है 'पीहू' और 'मोहल्ला अस्सी', पढ़ें Critics Review
आपको बता दें कि 'पीहू' दो साल की एक बच्ची के एक कमरे में अकेले बंद हो जाने की कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि इसमें दिखाया गया है कि घर में जब एक 2 साल की बच्ची अकेले फंस जाती है उसे किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
ये फिल्म इस वजह से भी काफी चर्चा में है क्योंकि ये पूरी फिल्म इस छोटी सी लड़की पर बनी है और इसमें कोई और कैरेक्टर नहीं है. पीहू की भूमिका मायरा विश्वकर्मा ने निभाई है.
इस फिल्म को विनोद कापड़ी ने डायरेक्ट किया है. कुछ दिनों पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए विनोद कापड़ी ने कहा, "मेरे हिसाब से सभी फिल्म में एक स्टोरी होती है और इसमें एक संदेश होना चाहिए. पीहू हर घर की कहानी है, इसीलिए यह सभी के लिए महत्वपूर्ण है. जो भी व्यक्ति अपने परिवार से प्यार करते हैं, उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए."
इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल ने प्रोड्यूसर किया है. हाल ही में जब सिद्धार्थ रॉय कपूर से पूछा गया कि क्या वो फिल्म में किसी पॉपुलर स्टार के न होने को लेकर चिंतित हैं? तो कपूर ने कहा, "मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि फिल्म में कोई स्टार नहीं है. हमने पहले भी बिना स्टार के कई फिल्में की हैं. जब हम प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना पसंद करते हैं तो हम बिना स्टार के भी अच्छी कहानी बनाना पसंद करते हैं और इस मामले में दो साल की बच्ची ही स्टार है, क्योंकि फिल्म के पहले दो मिनट में ही आपको उससे प्यार हो जाता है."
बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा रेटिंग दी है और साथ ही देखने लायक भी बताया है.
यहां क्लिक करके देखें पीहू का ट्रेलर
कुछ रिव्यूअर्स काम मानना है कि हिन्दी सिनेमा में ये फिल्म नया ट्रेंड सेट करने का दमखम रखती है. विनोद कापड़ी समेत फिल्म की पूरी टीम को हिन्दी सिनेमा को ऐसी फिल्म देने के लिए जितना शुक्रिया किया जाए कम होगा. वहीं कुछ का कहना है कि विनाद कापड़ी ने इस फिल्म में दो साल की बच्ची को रोते हुए दिखाया है जो ऑडियंस को परेशान करता है. ये फिल्म का सबसे बड़ा निगेटिव प्वाइंट है. इसे देखने वाले ऑडियंस को 90 मिनट से ज्यादा तक छोटे बच्चे तो टॉर्चर होते हुए देखना है.