Box Office: साल 2025 का मई महीना इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए खास रहा है. ये महीना इस साल अब तक रिलीज हुई पिछले 5 महीनों की फिल्मों के बजट और कलेक्शन के लिहाज से सबसे तगड़ा महीना साबित हुआ है.

इन 31 दिनों में रिलीज हुई फिल्मों और उनके इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के बारे में जानते हैं. यहां हम ये भी जानेंगे कि इन फिल्मों ने अभी तक कितनी कमाई की है और इनपर कितना बजट लगाया जा चुका है. बता दें कि ये रिपोर्ट सिर्फ हिंदी पट्टी में रिलीज हुई बड़ी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के बारे में है.

मई में रिलीज हुई फिल्मों का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नीचे टेबल पर आप इस महीने रिलीज हुई सभी फिल्मों का बजट और उनकी अब तक की कमाई देख सकते हैं. बता दें कि इनमें से कुछ फिल्मों जैसे लिलो एंड स्टिच, केसरी वीर, कंपकंपी और भूल चूक माफ को एक हफ्ते पहले रिलीज किया गया था.

तो वहीं रेड 2 महीने की शुरुआत में रिलीज की गई थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते के बाद फाइनल डेस्टिनेशन और मिशन इंपॉसिबल रिलीज की गई थीं. कराटे किड लीजेंड्स को सबसे आखिरी शुक्रवार को रिलीज किया गया है. जाहिर है ये सभी फिल्में अभी बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई हैं और ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं अभी.

फिल्म बजट (करोड़ में) वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ में)/
रेड 2 120 230 करोड़
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स 427  1725
मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग 3422 1950
भूल चूक माफ 50 58
केसरी वीर 50 1.53
कंपकंपी 25 1.66
कराटे किड लीजेंड्स 385 135
लिलो एंड स्टिच 855 2923
टोटल 5334 7024.19

मई का महीना थिएटर मालिकों के लिए रहा खास

मई का महीना इंडिया समेत दुनियाभर के थिएटर मालिकों के लिए खास रहा है. ऊपर बताई गई फिल्मों में सिर्फ कंपकंपी और केसरी वीर ही फ्लॉप हुई हैं. बाकी की फिल्में अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. करीब 5334 करोड़ के बजट में बनी इन फिल्मों ने करीब 7024.19 करोड़ रुपये कमाकर ओवरऑल बजट का 132 प्रतिशत निकल आया है.

(नोट: ऊपर बताए गए आंकड़े सैक्निल्क समेत अलग-अलग स्रोतों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि हम स्वतंत्र रूप से नहीं कर सके हैं.)