Box Office Collection of Bharat : सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने तीसरे दिन भी अच्छी कमाई की है. अपने शुरुआती तीन दिन की कमाई में ही 'भारत' 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. फिल्म ने तीसरे दिन करीब 22 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन इसके पीछे की वजह छुट्टी का दिन न होना हो सकता है. हालांकि इस वीकेंड फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है और फैंस के बीच उत्सुकता बरकरार रख पाती है या नहीं इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. अभी तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में कुल 95.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपए की कमाई की. तीसरे दिन भी कमाई में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 22.20 करोड़ रुपए की कमाई की. रिलीज के अपने तीन में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है. उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल दर्ज की जाएगी.
फिल्म को बड़े पैमाने पर किया गया रिलीज सलमान खान ने इस बार अपनी फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया है. फिल्म को सिर्फ भारत में 4700 स्क्रीन्स मिली हैं. वहीं ओवरसीज की बात करें तो फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म को 6000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. भारत को सिर्फ जर्मनी में 43 लोकेशन्स पर रिलीज किया गया है और 60 स्क्रीन्स दी गई हैं. जो कि अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.
फैंस का किया शुक्रिया अदा भारत ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. पहले दिन की कमाई से सलमान खान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस प्यार के लिए सलमान खान ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरे करियर का सबसे बड़ा ओपेनिंग देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी और गर्व तब हुआ जब फिल्म के दौरान राष्ट्र गान बजने पर हर कोई सम्मान करते हुए खड़ा हो गया. देश के लिए इससे बड़ा सम्मान कुछ नहीं हो सकता है. जय हिंद. भारत.''