Border 2 Teaser Highlights: 'ये देश हमारी मां है...' 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च इवेंट पर बोले सनी देओल

Border 2 Teaser Highlights: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर आज रिलीज हो रही है. बॉर्डर 2 टीजर रिलीज से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Advertisement

निशा शर्मा Last Updated: 16 Dec 2025 09:35 PM

बैकग्राउंड

सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान की लंका लगाने आ रहे हैं. दरअसल एक्टर गदर 2 और जाट से तहलका मचान के बाद अब देशभक्ति से भरी अपनी मच अवेटेड...More

Border 2 Teaser Live: 'जैसे आप यूनिफार्म डाल लेते हो तो...'

सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च के दौरान सेना की वर्दी की ताकत पर बात की. उन्होंने कहा- 'जैसे आप यूनिफार्म डाल लेते हो तो आपके अंदर एक करंट सा चला जाता है और आपको लगता है कि अब मैं भी एक सोल्जर हूं. खैर हम लोग सोल्जर की तरह हम लोग ट्रेनिंग नहीं करते लेकिन अंदर हमारे जज्बात वही होते हैं और उसी में मजा आता है. उसी से हम हमें मौका मिलता है एक सोल्जर के कैरेक्टर को निभाने का. क्योंकि यूनिफार्म 99% हमें वो पूरी ताकत दे देती है. बाकी हमें थोड़ा सा बीच में डालना होता है.'

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.