बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस बार एक्टर के साथ इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स नजर आएंगे. जो एकसाथ बॉर्डर पर दुश्मनों का मुकाबला करेंगे. लेकिन यहां हम आपको फिल्म में इनके किरदार नहीं बल्कि लैविश लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. आज हम आपको ये बताएंगे कि इन सभी में से सबसे अमीर कौन हैं.
दिलजीत दोसांझ - पंजाबी सिनेमा के रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ ‘बॉर्डर 2’ में शहीद निर्मल जीत सिंह का किरदार निभाएंगे. दिलजीत का नाम पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 172 करोड़ से ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आंकड़ें के साथ दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ के अमीर एक्टर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं.
सनी देओल - अब अगर आप सोच रहे हैं कि सालों से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करने वाले सनी देओल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. तो आप गलत हैं. जी टाइम्स नाऊ नवभारत के अनुसार सनी के नेटवर्थ करीब 130 करोड़ रुपए है. इसके मुताबिक वो ‘बॉर्डर 2’ के एक एक्टर से कमाई के मामले में काफी पीछे हैं.
वरुण धवन - दरअसल वरुण धवन ‘बॉर्डर 2’ के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. मनीकंट्रोल और कई साइट्स के आंकड़ों के अनुसार, वरुण धवन की नेटवर्थ करीब 381 करोड़ रुपए है. एक्टर अपने छोटे से करियर में अपार संपत्ति जमा कर चुके हैं. उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों के जरिए ही होती है. बता दें कि वरुण ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. अब वो सनी देओल संग स्क्रीन शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें -
‘मेरे पास इस बकवास के लिए टाइम नहीं..’, अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर पहली बार बोलीं निमरत कौर