हिन्दी सिनेमा को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नो एंट्री’, ‘जुदाई’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर जल्द ही बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं. बोनी कपूर ‘प्यार का पंचनामा’ फेम डायरेक्टर लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे.

इस फिल्म में वो रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और डिंपल कपाडियां के साथ दिखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और अब बोनी ने अपने साथ काम कर रहे रणबीर, श्रद्धा और डिंपल को लेकर कई दिलचस्प बाते की हैं.

रणबीर के पिता बने हैं बोनी कपूर

बोनी कपूर इस फिल्म में रणबीर कपूर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ डिंपल कपाड़िया उनकी पत्नी और रणबीर की मॉम की भूमिका निभा रही है. हमेशा कैमरे के पीछे रहकर एक्टर्स को अपने इशारों पर काम कराने वाले बोनी ने बताया कि कैमरे के सामने काम करके उन्हें बहुत मजा आ रहा है. फिल्म के सेट पर काफी खुशनुमा माहौल रहता है. ये बेहद अच्छा एक्सपीरियंस है खासतौर पर तब जब वो डिंपल के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो डिंपल को तब से जानते हैं जब उन्होंने फिल्म ‘बॉबी’ के लिए शूटिंग भी शुरू नहीं की थी.

रणबीर और श्रद्धा को लेकर कही ये बात

बोनी ने रणबीर और श्रद्धा को लेकर भी दिलचस्प बातें बताई. उन्होंने कहा कि रणबीर के पिता ऋषि कपूर उनके अच्छे दोस्त थे. वो अक्सर उनके घर आया-जाया करते थे. रणबीर कपूर को उन्होंने छोटे से बड़ा होते हुए देखा है. वहीं श्रद्धा के घर भी उनका आना जाना रहा है जिसकी वजह से उन्होंने श्रद्धा को भी बढ़ते देखा. श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर के साथ बोनी ने कई फिल्में भी की है.

लव रंजन की फिल्म में बोनी फुल फ्लेज रोल में नजर आएँगे. दरअसल इस फिल्म में उनका रोल बहुत अमीर और कॉन्फिडेंट शख्स का है. शुरुआत में वो इसके लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद लव रंजन ने अर्जुन कपूर से उन्हें मनाने के लिए कहा. बाद में उन्होंने जाह्नवी और खुशी को भी बोनी को राजी करने की जिम्मेदारी दी, जिसके बाद बोनी इस रोल के लिए राजी हो गए.

ये भी पढ़ें- 

Gauri Khan ने इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर को किया डिजाइन, देखें तस्वीरें

bhumika Chawla से लेकर Ankita Lokhande तक, जानिए क्यों इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर