नई दिल्ली: श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अपने भांजे मोहित मारवाह की वेडिंग अटेंड करने के बाद श्रीदेवी को दुबई अकेले छोड़कर मुंबई लौट आए थे. अब तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिनसे पता चला है कि बोनी कपूर एक बर्थडे बैश अटेंड करने के लिए मुंबई लौटे थे. ये बर्थेडे पार्टी किसी और की नहीं बल्कि फिल्ममेकर और अपने दोस्त मनमोहन शेट्टी की थी. वैसे तो बोनी और श्रीदेवी दोनों अक्सर साथ ही नज़र आते थे लेकिन यहां पर बोनी कपूर अकेले पहुंचे. इस बर्थडे अटेंड करने के बाद बोनी कपूर दोबारा दुबई पहुंचे.


मनमोहन शेट्टी की बर्थडे पार्टी में डायरेक्टर करन जौहर, राणा दग्गुबत्ती, रोहित शेट्टी, ऋषि कपूर और नीतू कपूर सहित कई बड़े सितारे मौजूद थे. यहां देखें पार्टी की वीडियो जिसमें बोनी कपूर भी नज़र आ रहे हैं.



यूएई के अखबार खलीज टाइम्स ने आज उस रात की पूरी कहानी पब्लिश की है. अखबार ने लिखा है कि शनिवार रात ही बोनी कपूर मुंबई से वापस जुमैरा एमीरैट्स टॉवर्स होटल लौटे और वो श्रीदेवी को सरप्राइज डिनर पर ले जाना चाहते थे. बोनी कपूर ने होटल के कमरे में श्रीदेवी को उठाया और उनसे करीब 15 मिनट तक बातचीत भी की. इसके बाद ही श्रीदेवी तैयार होने के लिए वॉशरूम में गईं. काफी देर तक उनके बाहर नहीं निकलने के बाद बोनी कपूर ने जब धक्का देकर दरवाजा खोला तो वो बाथटब में गिरी पड़ी हुई थीं. खास बात ये है कि उस दिन शाम 5 बजे बोनी कपूर होटल पहुंचे.


खलीज टाइम्स ने लिखा है कि जब बोनी कूपर ने देखा कि श्रीदेवी के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है तो उन्होंने अपने दोस्त को फोन से बुलाया. इसके बाद रात 9 बजे दुबई पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यहां पढे़ं विस्तार से- जानिए उस रात दुबई के होटल में कब, कैसे और क्या हुआ


यह भी पढ़ें-


श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही अनिल कपूर के घर पहुंचे दोस्त और रिश्तेदार


UAE के अखबार खलीज टाइम्स का दावा, ‘बाथटब में बेसुध गिरी पड़ी हुई थीं श्रीदेवी’


मरने से पहले श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये इच्छा, आखिरी ख्वाहिश पूरी करने में लगा परिवार


डांस के चक्कर में एक्टर बन गई थी श्रीदेवी, ये हैं उनके बेस्ट डांस Songs


अर्जुन और जाह्न्वी के बीच ये कैसा संयोग, पहली फिल्म आने से पहले हुआ मां का निधन