Janhvi Kapoor- Shikhar Pahariya Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों से ज्यादा लुक्स और लव लाइफ को लेकर चर्चा मे रहती हैं. बीते कुछ दिनों में एक्ट्रेस कई बार उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) संग स्पॉट किया जा चुका है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को अभी तक कंफर्म नहीं किया है. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस के पिता और बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने दोनों के रिश्ते को लेकर एक चौंका देने वाली बात कही.


शिखर पहाड़िया संग कैसा है बोनी का रिश्ता ?


हाल ही में जूम से बात करते हुए बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के बारे में खुलकर बात की. बोनी ने कहा कि शिखर से मैं बहुत उसे प्यार करता हूं. जब उनकी और जाह्नवी की बातचीत बंद भी थी तब भी शिखर की मुझसे काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. तभी मैं ये समझ गया था कि ये लड़ा कभी भी एक्स नहीं हो सकता है और हमेशा जान्हवी के आस-पास ही रहेगा.




बोनी कपूर ने ये भी बताया कि, हमारे परिवार का माहौल ऐसा ही है कि जब भी हममें से किसी का कोई खास होता है तो वो पूरी फैमिली के साथ घुलमिल जाता है. चाहें वो अर्जुन हो या फिर कोई और.. शिखर भी हमारी फैमिली के साथ अच्छा रिश्ता रखता है और मैं धन्य हूं कि अब शिखर भी हमारे परिवार का हिस्सा हो गए हैं. ये सुनने के बाज जाह्नवी के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.


कौन हैं शिखर पहाड़िया ?


शिखर पहाड़िया एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. इसके अलावा शिखर एक बिजनेसमैन भी हैं. अक्सर उन्हं जाह्नवी कपूर के साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों एक्ट्रेस के बर्थडे पर एकसाथ मंदिर में दर्शन करने भी गए थे. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.



जान्हवी कपूर वर्क फ्रंट


बात करें जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस आखिरी बार वरुण धवन संग फिल्म ‘बवाल’ में नजर आई थीं. फिलहाल एक्ट्रेस के पास 3 प्रोजेक्ट्स हैं. जिसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवरा पार्ट 1’ और ‘उलझ’ जैसी फिल्में शामिल है.


जाह्नवी कपूर ‘देवरा पार्ट 1’ में साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है. जिसमें वो साउथ इंडियन गर्ल के अंदाज में दिखी.


ये भी पढ़ें-


Guess Who: जब अक्षय-रणबीर जैसे बड़े स्टार्स पर्दे पर हो रहे थे फ्लॉप...तो इस एक्टर ने जमाई थी धाक, पहचाना ?