Rajinikanth Holi Celebration: देश भर में रंगों के साथ 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया गया है. इस दिन टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड के सितारों के चेहरे होली के रंगों में रंगे नजर आए. अब तक सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की होली पिक्चर्स सामने आ चुकी हैं. किसी ने अपने परिवार के साथ होली मनाई तो कोई दोस्तों संग होली पार्टी में शामिल हुआ. ऐसे में अब इंटरनेट पर साउथ के थलाईवा रजनीकांत की होली फोटोज वायरल हो रही हैं. एक्टर को तस्वीरों में खुश देखकर फैंस उन्हें त्यौहार की बधाइयां दे रहे हैं. 


इंस्टाग्राम पर बेटी ने अपलोड की तस्वीरें


रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्टर बड़ी सादगी से परिवार के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में रजनीकांत के साथ उनकी बेटी और दोनों नाती एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए दिख रहे हैं. होली सेलिब्रेशन के लिए रजनीकात की फैमिली ने सिर्फ रंग बिरंगे गुब्बारे और लाल पीले गुलाल का इस्तेमाल किया है. इन तस्वीरों मे परिवार के सभी लोग सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं.






इसी के साथ एक्टर की छोटी बेटी सौंदर्या ने भी होली अपनी फैमिली होली पिक शेयर की है. इस तस्वीर में सौंदर्या के साथ उनके पति विशागन और दोनों बेटे दिख रहे हैं. इनके साथ रजनीकांत की पत्नी लता और ऐश्वर्या भी एक दूसरे को प्यार से गले लगाकर पोज दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ सौंदर्या ने कैप्शन में लिखा - 'रजनीकांत दिवस की शुभकामनाएं इसी के साथ उन्होंने हैशटैग शिवा जी लिखते हुए बालाचंदर को याद किया. 


थलाइवर 170 में आएंगे नजर


बता दें जल्द रजनीकांत बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्म का नाम है 'थलाइवर 170'. इस फिल्म में रजनीकांत पूरे 33 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह , मंजू वारियर, और दुशारा विजयन नजर आएंगे.


बता दें कि इससे पहले अमिताभ और रजनीकांत से साल 1991 में आई फिल्म हम में साथ काम किया था. फिल्म मे अमिताभ और रजनीकांत के साथ गोविंदा, अनुपम खेर, डैनी और कादर खान नजर आए थे. 


ये भी पढ़ें: 70 साल की महिला का कैरेक्टर करने के लिए अंकिता लोखंडे ने क्यों भरी हामी? अब एक्ट्रेस ने खोला राज