Bollywood Stars Cast Vote Highlights: सलमान, अमिताभ और शाहरुख समेत मायानगरी के कई सेलेब्स ने किया वोट के अधिकार का इस्तेमाल

Bollywood Stars Cast Vote Highlights: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. अब तक अक्षय कुमार से लेकर जाह्नवी कपूर तक कई सेलेब्स ने वोटिंग की.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 20 May 2024 05:50 PM
Bollywood Stars Cast Vote Live: वोट डालकर बाहर निकले सलमान दिखे पसीने में लथपथ, फैंस से भी की मुलाकात

सलमान खान पोलिंग बूथ से वोट देकर बाहर आ चुके हैं. इस दौरान वो पसीने से लथपथ दिखे. सलमान ने अपने फैंस से भी मुलाकात की.





Bollywood Stars Cast Vote Live: सिंगर उदित नारायण ने वोट डाला, कहा- 'सबका साथ-सबका विकास'

उदित नारायण ने भी वोट डाल दिया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- 'उन्हें प्राउड फील होता है. देश में परिवर्तन दिख रहा है. सबक साथ सबका विकास'





Bollywood Stars Cast Vote Live: सनी देओल ने डाला वोट, ब्राउन हैट लगाए दिखे पाजी

'गदर 2' एक्टर सनी देओल ने भी वोट डाला दिया है. इस दौरान सनी पाजी ने सिर पर ब्राउन हैट लगा रखी थी.





Bollywood Stars Cast Vote Live: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पहुंची वोट डालने

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच चुकी है.





Bollywood Stars Cast Vote Live: वोट डालने पहुंचे सलमान खान दिखे कूल अंदाज में

मुंबई वोट डालने पहुंचे सलमान खान टीशर्ट और जींस में कूल सनग्लासेस में दिखे.





Bollywood Stars Cast Vote Live: सलमान खान पहुंचे वोट डालने

बॉलीवुड दबंग सलमान खान भी वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच चुके हैं.





Bollywood Stars Cast Vote Live: कूल लुक में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा ने डाला वोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद वो बच्चों के साथ फोटो क्लिक कराती हुई भी नजर आईं.





Bollywood Stars Cast Vote Live: सारा अली खान और मां अमृता सिंह ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में मुंबई के एक पोलिंग बूथ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां के साथ वोट करने पहुंचीं. उन्होंने भी वोट करके बाकी दूसरे वोटर्स की तरह अपने राइट टू वोट का इस्तेमाल किया.





Bollywood Stars Cast Vote Live: नीता अंबानी ने डाला वोट, कहा- 'ये हर इंडियन का अधिकार है'

रिलांयस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी भी वोट देने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बाचतीत में कहा, ''वोट करना हर इंडियन की जिम्मेदारी है. ये हमारा हक और रिस्पॉन्सिबिलिटी दोनों है. मैं हर किसी से कहना चाहूंगी कि बाहर आएं और अपने वोट करने के अधिकार को इस्तेमाल करें.





Bollywood Stars Cast Vote Live: बिग बी की बहू ऐश्वर्या राय ने भी डाला वोट

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ-साथ उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने भी वोट डाल दिया है. व्हाइट कुर्ते में वो कमाल की खूबसूरत दिखीं.

Bollywood Stars Cast Vote Live: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने डाला वोट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने भी वोट डाल दिया है. दोनों मुंबई के जुहू में मौजूद पोलिंग बूथ में वोटिंग के लिए पहुंचे थे.





Bollywood Stars Cast Vote Live: तमन्ना भाटिया ने डाला वोट, सिंपल लुक में आईं नजर

बॉलीवुड और साउथ इंडियन इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी वोट डाल दिया है. इस दौरान वो मुस्कुराती हुई सिंपल लुक में नजर आईं.



Bollywood Stars Cast Vote Live: बॉलीवुड हंक संजय दत्त और बॉबी देओल ने भी डाला वोट

बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त और बॉलीवुड हंक बॉबी देओल भी वोट डालने पहुंचे थे. जहां संजय दत्त जींस और कलरफुल शर्ट में कूल सनग्लासेस के साथ दिखे. तो वहीं, बॉबी देओल सिर पर हैट लगाकर कूल लग रहे थे.





Bollywood Stars Cast Vote Live: वोट डालकर निकलीं श्रद्धा कपूर, सिंपल लुक में लग रहीं खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी वोट डाल दिया है. पिंक कलर के सूट में वो सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने अपनी उंगली में लगी इंक दिखाकर बताया कि वो भी भारतीय लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुई हैं.





Bollywood Stars Cast Vote Live: रणबीर कपूर पहुंचे प्रेम चोपड़ा के साथ वोट डालने

'एनिमल' एक्टर रणबीर कपूर और प्रेम चोपड़ा एक साथ वोटिंग के लिए पहुंचे थे. दोनों ने वोट डाल दिया है.

Bollywood Stars Cast Vote Live: सिंगर और म्यूजिशयन शंकर महादेवन ने फैमिली के साथ डाला वोट

बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार शंकर महादेवन अपनी फैमिली के साथ वोट डालकर निकले. उन्होंने उंगली में लगी इंक दिखाकर बताया कि वो वोटिंग कर चुके हैं.





Bollywood Stars Cast Vote Live: फैमिली संग शाहरुख खान ने डाला वोट

एक्टर शाहरुख खान ने भी वोट डाल दिया है. वो पोलिंग बूथ पर अपनी फैमिली के साथ नजर आए. शाहरुख खान के साथ उनके बच्चे सुहाना, आर्यन और अबराम खान भी नजर आए. इसी के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी थी.




Bollywood Stars Cast Vote Live: शर्मन जोशी ने डाला वोट, कहा- देश के लिए जरूरी है वोट करना

वोट डालने आए शर्मन जोशी ने कहा, ''वोटिंग देश के लिए इंपॉर्टेंट है और मुझे यकीन है कि हर कोई अपना काम कर रहा है.''





Bollywood Stars Cast Vote Live: मम्मी-पापा के साथ पहुंची अनन्या पांडे ने भी डाला वोट

अनन्या पांडे अपने पापा चंकी पांडे और मां भावना पांडे के साथ वोट डालने पुहंचीं थीं. इसके अलावा, अर्जुन रामपाल भी वोट डालकर बाहर निकल चुके हैं.





Bollywood Stars Cast Vote Live: शाहरुख खान फैमिल के साथ पहुंच वोट डालने

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अपनी फैमिली के साथ वोट डालने पहुंच चुके हैं. इस वीडियो में उनके साथ गौरी, सुहाना और अबराम दिखे.





Bollywood Stars Cast Vote Live: आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के साथ किया वोट

आमिर खान ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोट कर दिया है. वोट डालने के लिए वो अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ पहुंच थे.





Bollywood Stars Cast Vote Live: शिल्पा-शमिता ने भी डाला वोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी छोटी बहन ने भी वोट डाल दिया है. हाथ में लगी इंक दिखाकर उन्होंने पैपराजी को इस बात की जानकारी भी दी.



Bollywood Stars Cast Vote Live: वोट देकर निकले टाइगर श्रॉफ ने बताई वोट की इंपॉर्टेंस

टाइगर श्रॉफ ने भी वोट दे दिया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने वोटिंग की अहमियत बताई.





Bollywood Stars Cast Vote Live: भूमि पेडनेकर ने किया वोट

'भक्षक' एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी वोट देकर निकलीं बाहर. उन्होंने अपनी इंक लगी उंगली दिखाकर बताया कि उन्होंने वोट कर दिया है.





Bollywood Stars Cast Vote Live: 'बैडबॉय' गुलशन ग्रोवर ने किया वोट, मूंछों में ताव देकर मुस्कुराते हुए आए नजर

बॉलीवुड के बैड बॉय गुलशन ग्रोवर ने भी वोट किया. गुलशन इस दौरान मूंछों में ताव देते हुए और उंगली में लगी इंक दिखाते हुए बड़े खुश नजर आए.





Bollywood Stars Cast Vote Live: टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने किया वोट, कहा- घर से बाहर निकलिए और वोट कीजिए

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने मतदान बूथ पहुंचकर वोट किया. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि सबको घर से बाहर निकलकर वोट करना चाहिए. उन्होंने ये भी आग्रह किया कि आज वोटिंग का दिन है इसलिए इसे छुट्टी की तरह मत मनाइए. दीपिका ने आगे ये भी कहा कि कुछ देर की परेशानी जरूर होगी, लेकिन आज की ये परेशानी कल का अच्छा भविष्य ला सकती है.





Bollywood Stars Cast Vote Live: रेखा ने भी डाला वोट, व्हाइट कुर्ते में मुस्कुराते हुए निकलीं बाहर

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने भी महाराष्ट्र में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अपना वोट डाल दिया है. सफेद कुर्ते में रेखा बेहद सिंपल नजर आईं. वोटिंग बूथ से निकलते हुए रेखा मुस्कुराती दिखीं.





Bollywood Stars Cast Vote Live: मां के साथ वोट डालने गईं जरीन खान दिखीं सिंपल लुक में

बॉलीवड एक्ट्रेस जरीन खान ने भी डाला वोट. वोट डालकर निकली जरीन खान ने कहा कि हर किसी को वोट डालना चाहिए. लोगों का घरों से बाहर निकलकर वोटिंग के लिए आना चाहिए.


 





बेबो के साथ वोट डालने गए सैफ अली खान

सैफ अली खान भी पत्नी करीना कपूर के साथ वोट डालने गए. दोनों बहुत ही सिंपल लुक में नजर आए.




रणवीर सिंह के साथ वोट डालने गईं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ वोट डालने गईं. व्हाइट शर्ट में दीपिका ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.





विद्या बालन ने भी डाला वोट

विद्या बालन ट्रेडिशनल अवतार में वोट डालने के लिए गईं. व्हाइट सूट में विद्या बहुत प्यारी लग रही थीं.



वरुण धवन ने पिता डेविड धवन के साथ दिया वोट

वरुण धवन पिता डेविड धवन के साथ वोट डालने के लिए गए. उन्होंने वोट डालने के बाद पैपराजी के लिए पोज भी किया.

धर्मेंद्र और ईशा देओल के साथ वोट डालने गईं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी पति धर्मेंद्र और बेटी ईशा देओल के साथ वोट डालने गईं. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया स बातचीत की. उन्होंने कहा- बहुत से लोग वोट डालने के लिए आ रहे हैं और 400 पार का नारा सफल होगा.





सलीम खान पत्नी सलमा के साथ गए वोट डालने

सलमान खान के मां-पिता सलीम खान और सलमा वोट डालने के लिए गए.





भाई जुनैद के साथ वोट डालने गईं आयरा

आमिर खान की बेटी आयरा और बेटा जुनैद साथ में वोट डालने के लिए गए थे.



मास्क पहनकर वोट डालने गईं तब्बू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू मास्क पहनकर वोट डालने के लिए गई थीं. जिसकी वजह से उन्हें लोग पहचान नहीं पा रहे थे. हालांकि कार में बैठते हुए उन्होंने पैपराजी को हाय हैलो किया.


 





ट्रेडिशनल अवतार में वोट डालने गईं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर भी सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए चली गई थीं. उन्होंने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था.





श्रेया सरन अपनी मां के साथ वोट डालने गईं

अक्षय कुमार ने लोगों से की अपील

अक्षय कुमार सुबह 7 बजे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर चले गए थे. उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से भी बातचीत की.





सनी कौशल ने किया वोट

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने वोट डालने के लिए गए.

बैकग्राउंड

Bollywood Stars Cast Vote Highlights: महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. पांचवें चरण की इस वोटिंग में कई बॉलीवुड सेलेब्स सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गए. इसमें अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा जैसे कई सितारे हैं. इन सितारों ने वोट डालने के बाद लोगों ने अपील भी की वो वोट डालने के लिए जरुर जाएं. वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर इन सितारों की फोटोज वायरल हो रही हैं.


अक्षय कुमार सुबह 7 बजे ही वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे. उन्होंने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट किया है. इससे पहले अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता थी. सुबह वोट डालने के बाद अक्षय ने कहा- 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने इसी बात को ध्यान में रखते हुए वोट दिया. भारत को उसी के लिए वोट करना चाहिए जो उन्हें सही लगता है...मुझे लगता है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा होगा.'


राजकुमार राव ने भी किया वोट


राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा भी वोटिंग करने के लिए सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे. उन्होंने वोट डालने के बाद पैपराजी के लिए पोज भी किया. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


जाह्नवी कपूर ने भी किया वोट


जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल अवतार में वोट करने के लिए गई थीं. उन्होंने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था. वोटिंग करने के बाद जाह्नवी बेहद खुश थीं. उन्होंने वोटिंग करने के बाद अपनी फिंगर को फ्लॉन्ट भी किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.