Kangana Ranaut Birthday Special: भारतीय सिनेमा की फिल्मों में लीड एक्टर के कंधों पर फिल्म को हिट कराने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ने इस बात को गलत साबित किया और खुद के दम पर फिल्मों को हिट कराया है. वैसे तो इस लिस्ट में कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है लेकिन यहां बात बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की करने जा रहे हैं.


जी हां, कंगना रनौत ऐसी धाकड़ एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया जिसके लिए लोग तरसते हैं. कंगना रनौत 23 मार्च यानी आज अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.


कंगना रनौत का फैमिली बैकग्राउंड


23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी गांव में जन्मीं कंगना रनौत की परवरिश मनाली के छोटे से गांव मंडी में ही हुई. कंगना राजपूत घराने की हैं और वहां का माहौल कैसा हुआ करता था इसके बारे में एक्ट्रेस ने ही बताया था. कंगना कुछ साल पहले आप की अदालत जैसे बड़े शो में आई थीं जहां एंकर रजत शर्मा ने उनसे उनके शुरुआती समय के बारे में पूछा था.




कंगना ने कहा था, 'मैं रूढ़ीवादी घर से हूं, जहां लड़कियों को पराया धन माना जाता है और लड़कों की हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाता है. हमारे घर का माहौल भी ऐसा ही था लेकिन मैं इस प्रथा तो तोड़ना चाहती थी. जब मैं 15 साल की हुई तो मुझे दिल्ली जाने का मौका मिला और मैं घर से कुछ करने के इरादे से निकल गई.'


कंगना ने इस शो में स्वीकार किया था कि वो फिल्मों में काम करेंगी या नहीं वो ये बात तब नहीं जानती थीं. बस वो अपना नाम बनाना चाहती थीं जिससे उनके पैरेंट्स कह सकें कि लड़कियां भी कुछ कर सकती हैं. दिल्ली में वो अपनी एक दोस्त के यहां रहती थीं और थिएटर ज्वाइन कर ली थीं.


कंगना रनौत का संघर्ष कैसा था?


इसी इंटरव्यू में कंगना रनौत ने अपने मुंबई के संघर्षों के बारे में बताया था. थिएटर की तरफ से कुछ लड़कियों को एक किसी विज्ञापन के लिए मुंबई जाना था. लड़कियों के इस ग्रुप में कंगना भी शामिल थीं. इस विज्ञापन शूट के दौरान ही उनपर अनुराग बासु की नजर पड़ी. उन्होंने ही कंगना को पहली फिल्म गैंगस्टर में लिया था.


कंगना बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में आईं उस दौरान एक एक्टर ने उनकी शुरुआती समय में मदद की थी. आपकी अदालत में कंगना रनौत ने उस एक्टर का नाम आदित्य पंचोली बताया था. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उम्र में उनसे काफी बड़े थे और उन्हें इंडस्ट्री की समझ नहीं थी. कंगना को काफी परेशान किया जाता था, उन्हें फ्लैट में बंद करके भी रखा गया था.




कंगना ने ये भी बताया था जब वो पुलिस के पास गईं तब जाकर एक्टर ने कंगना का पीछा छोड़ा था. उस दौरान कंगना का नाम इंडस्ट्री में बढ़ चुका था लेकिन फिर भी उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आता था. ये सारी बातें कंगना रनौत ने अपने उसी इंटरव्यू में कही थीं जो उन्होंने आप की अदालत शो में दिया था. 


कंगना रनौत को पहली फिल्म कैसे मिली?


आपकी अदालत शो में कंगना रनौत ने बताया था कि जब वो विज्ञापन के लिए मुंबई गईं तो उनपर अनुराग बासु की नजर पड़ी. उन्होंने कंगना की तारीफ की और उन्होंने कंगना की उम्र भी पूछी. जब कंगना ने बताया कि अभी वो 16-17 साल की हैं तो अनुराग ने उन्हें ये बोलक मना कर दिया कि उनकी फिल्म के लिए वो काफी छोटी हैं. हालांकि, कंगना वापस दिल्ली आईं तो अचानक अनुराग बासु का फोन आया और उन्होंने पूछा तुम्हारे पास पासपोर्ट है.






इसपर कंगना ने कुछ यूं कहा था, 'अनुराग जी ने जब पासपोर्ट के बारे में पूछा तो मैंने कहा नहीं मेरे पास तो नहीं है तो उन्होंने कहा कि अगर 1 हफ्ते में बनवा लेती हो तो तुम्हे फिल्म मिल जाएगी. ऐसा इसलिए था क्योंकि चित्रांगधा ने फिल्म किसी वजह से छोड़ दी थी. मैंने अपने पापा को बताया किसी तरह पासपोर्ट बनवाया गया इसमें मुकेश भट्ट जी ने भी मदद की थी.' इसके बाद कंगना को फिल्म गैंगस्टर मिली जो सफल हुई थी.


कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्में


साल 2008 में कंगना रनौत की फिल्म फैशन आई. इसमें उनका रोल छोटा था क्योंकि लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा थीं. लेकिन इस छोटे रोल ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड हासिल करवाया था. इसके बाद साल 2011 में फिल्म तनु वेड्स मनु आई जो सुपरहिट हुई.




इसके बाद कंगना ने क्वीन, कृष 3, शूट आउट एड वडाला, तनु वेड्स मनु, राज: द मिस्ट्री वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, डबल धमाल, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. इनमें से 'क्वीन', 'मणिकर्णिका', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में कंगना के कारण फिल्में सफल हुईं.


कंगना रनौत के अफेयर्स


आपकी अदालत में कंगना रनौत ने बताया था कि उनका सीरियस अफेयर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से था. हालांकि इसपर ऋतिक ने कोई बात नहीं कही है. उनके बीच कुछ विवाद भी हुआ था जो मीडिया में खुलकर सारी बातें सामने आई थीं.


लेकिन बाद में समय के साथ ये बात खत्म हुई और कंगना रनौत उम्र के इस पड़ाव पर भी अकेली हैं लेकिन सिंगल सक्सेसफुल वुमन हैं. कंगना का अपना प्रोडक्शन हाउस है, उन्होंने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम भी संभाल लिया है. कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस हैं जो बेबाकी के साथ हर मुद्दे पर बात करती हैं.


यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की पैदाइश से भी सालों पहले हो गया था सबसे लंबा 'किसिंग सीन', पूरे 4 मिनट तक 'लिपलॉक' करती रही थी ये एक्ट्रेस