India's Biggest Superstar: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों का अपना एक दौर चला है. इस बीच कई स्टार्स को सुपरस्टार का दर्जा मिला, लेकिन एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया. हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की. उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. इसके पीछे एक दमदार वजह भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.
बैक-टू-बैक 17 सफल फिल्में देने का बनाया था रिकॉर्डराजेश खन्ना के नाम 60 के दशक से लेकर 70 के दशक तक बैक-टू-बैक तक 17 सोलो हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनकी हर फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते थे. उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद थे. यही वजह है कि उन्होंने अपना स्टारडम कभी नहीं खोया. उन्होंने साल 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद राजेश खन्ना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बॉलीवुड के महंगे सितारों में शुमार थे राजेश खन्नाराजेश खन्ना की सफल फिल्मों में 'आराधना', 'दो रास्ते', 'बंधन', 'डोली', 'इत्तेफाक', 'सच्चा झूठा', 'आन मिलो सजना', 'सफर', 'द ट्रेन' और अन्य शामिल हैं. राजेश खन्ना ने 1969 से लेकर 1971 तक तीन साल में लगातार 17 सफल फिल्में देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसमें तीन फिल्में सोलो हीरो वाली थीं तो दो हीरो वाली दो फिल्में शामिल हैं. 70s से लेकर 80s के बीच राजेश खन्ना हाईएस्ट पेड स्टार बन गए थे.
कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए थे राजेश खन्नाराजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी रचाई थीं. उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) हैं. ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार की पत्नी हैं. कैंसर से लंबे समय तक जंग लड़ने के बाद 18 जुलाई, 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया था. वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं.
यह भी पढ़ें- सुपरस्टार पिता का सुपरफ्लॉप बेटा, डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई थी डिजास्टर, 15 साल के करियर में दी सिर्फ 1 मूवी