Box Office Disaster: हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिनकी पहले दिन की कमाई तो रिकॉर्ड तोड़ रही, लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई का ग्राफ तेज़ी से नीचे चला गया. ऐसे में पहले दिन अगर किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़िया भी रहे तो ये कहना मुश्किल है कि फिल्म अपने ओवर ऑल रन में कितना कमा सकेगी. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.


रिफ्यूजी


अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान की ये पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने भी पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को 15 करोड़ के बड़े बजट में तैयार किया गया था. हालांकी पहले दिन के बाद फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका. रिफ्यूजी ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया था.


हिंदुस्तान की कसम


साल 1999 में वीरू देवगन के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और मनीषा कोइराला के साथ सुष्मिता सेन भी थीं. फिल्म ने पहले दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म को 13 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था. ये फिल्म भी लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने 26 करोड़ की कुल कमाई की.


त्रिमूर्ती


मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले बनी फिल्म त्रिमूर्ती ने पहले दिन की कमाई के मामले में कई रिकार्ड्स को तोड़ दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1995 में आई इस फिल्म ने पहले दिन 1.06 करोड़ की बंपर कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान, अनिल कपूर और जैकी श्राफ जैसे बेहतरीन अभिनेताओं के होने के बाद भी फिल्म पहले दिन के बाद कोई खास कमाल नहीं कर सकी.  इस फिल्म को 11 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इस फिल्म में कुल की कमाई 13 करोड़ रुपये है


मंगल पांडे और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान


आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने पहले दिन बेहतरीन कमाई की. जहां मंगल पांडे ने पहले दिन 3.24 करोड़ कमाए वहीं ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने 52.2 करोड़ की कमाई की, लेकिन इतनी शानदार ओपनिंग के बावजूद आमिर खान की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं. मंगल पांडे ने जहां 28 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं ठग्स ऑफ हिदुस्तान ने 320 करोड़ का. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का बजट करीब 300 करोड़ का था.


यह भी पढें-


Amitabh Bachchan, Aamir Khan से ट्विंकल खन्ना तक, जब कानूनी पचड़े में फंसे बड़े सितारे


पति Rishi Kapoor की वजह से शाहरुख की इस फिल्म में काम नहीं कर पाई थीं नीतू कपूर, खुद किया था खुलासा