मुंबई: जाने-माने फिल्म निर्देशक करण जौहर ने 5 साल पहले 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था तो फिल्म की रिलीज से पहले राजनीतिक भूचाल आ गया था और फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने को लेकर बड़ा बवाल हुआ था. उसके बाद से करण ने किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं किया. मगर अब वो एक नई फिल्म के निर्देशन के लिए तैयार हैं. 


करण जौहर ने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय को‌ लेकर 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था जिसके बाद करण ने कई फिल्में प्रोड्यूस तो कीं मगर किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं किया. अब करण ने एक वीडियो जारी कर खुद इस बात का ऐलान किया है कि वे फिर से फिल्म निर्देशन की ओर लौट रहे हैं और एक लव स्टोरी को डायरेक्ट करने को लेकर काफी उत्सुक हैं.


उल्लेखनीय है कि हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा थी कि करण जौहर बतौर निर्देशक अपनी अगली फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. हालांकि इस खबर की किसी ने भी उस वक्त पुष्टि नहीं की थी और न ही करण ने इस बारे में कुछ कहा था. करण ने फिर से फिल्म बनाने का ऐलान तो कर दिया है मगर फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए सभी को मंगलवार की सुबह 11.00 बजे तक का इंतजार करने की गुजारिश की है.


याद दिला दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने‌ पहली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' में साथ काम किया था. अगर करण जौहर की फिल्म में रणवीर और आलिया साथ आते हैं तो ये दूसरा मौका होगा जब वो किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. 'गली बॉय' के अलावा रणवीर और आलिया भट्ट ऐड फिल्म में भी साथ काम कर चुके हैं. 


उल्लेखनीय है कि करण जौहर ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' बनाने का ऐलान किया था जिस की स्टार कास्ट में अन्य कलाकारों के अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का भी शुमार था. मगर फिलहाल करण ने 'तख्त' को नहीं बनाने का फैसला किया है. 


अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण जौहर चर्चाओं के मुताबिक ही रणवीर और आलिया के साथ ही लव स्टोरी बनाते हैं या फिर किसी और फिल्म का ऐलान करते हैं.


गौरतलब है कि करण ने इन 5 सालों में भले ही किसी फीचर फिल्म का निर्देशन न किया हो मगर 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एंथोलॉजी के एक सेगमेंट का निर्देशन किया था जिसमें कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और नेहा धूपिया मुख्य भूमिकाओं में थे.



बीमारी और बेरोजगारी ने किया लाचार, घर के सामान और गहने बेचकर गुजारा करने को मजबूर हुई ये एक्ट्रेस