Shekhar Kapur On Britain PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऋषि भारतीय मूल के हैं, जिस वजह से भारत में भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. बॉलीवुड सितारे भी उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. इसी बीच अब जाने-माने डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपने पुराने दिनों को याद किया है.


ऋषि सुनक को ब्रिटने का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर शेखर कपूर ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए कपूर ने अपने उन दिनों को याद किया है जब वो पहली बार यूके गए थे. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वहां उन्हें पीटा भी गया था.


शेखर कपूर ने कही ये बातें


इस ट्वीट में शेखर कपूर ने लिखा, “जब मैं एक छात्र के तौर पर पहली बार यूके गया था, तो मैंने वहां भारतीयों को हीथ्रो में फर्श पर और दुकानों के कोनों पर झाडू लगाते देखा था. मेरे दोस्त मुझे अब्दुल कहकर बुलाते थे. मुझे पीटा भी गया था क्योंकि मैंने एक ब्रिटिश लड़की के साथ बाहर जाने की हिम्मत की थी.”


शेखर कपूर ने आगे लिखा, “शुक्रिया ऋषि सुनक आप एक बड़े वैश्विक बदलाव का हिस्सा हैं.”






इन सितारों ने दी बधाई


बहरहाल, ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने यूके के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली है. शेखर कपूर से पहले अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर, विवेक अग्निहोत्री, जैसे कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है. वहीं जाने-माने संगीतकार अयान अली बंगश ने भी हाल ही में एक पुरानी फोटो साझा करते हुए ऋषि को बधाई दी. उस फोटो में ऋषि के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा, डायरेक्टर शेखर कपूर, संगीतकार अमजद अली खान नजर आए.


यह भी पढ़ें-


ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक संग सामने आई सोनम कपूर और आनंद आहूजा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल