Celebrity Changes Their Name: बॉलीवुड सितारे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. कोई अपनी निजी ज़िंदगी के चलते तो कोई प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहता है. इन सितारों को उनके नाम से ही शोहरत मिलती है. ऐसे में कई सितारे हुए हैं जिन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए अपने असली नाम को छुपा लिया और नए नाम से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली. आज आपको ऐसे ही सितारों के असली नाम बताएंगे.


दिलीप कुमार


फिल्म इंडस्ट्री के ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार ने इस नाम से बहुत शोहरत हासिल की. उनकी पहचान इसी नाम से है, लेकिन उनका असली नाम यूसुफ खान था. फिल्मों में आने के बाद देविका रानी ने यूसुफ को दिलीप कुमार बना दिया था.


अमिताभ बच्चन


स्टार ऑफ द मिलेनियम अमिताभ बच्चन ने भी अपने इस नाम से बहुत शोहरत हासिल की. हालांकि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ का नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा था. मशहूर कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह के बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम इंकलाब से बदलकर अमिताभ बच्चन रख दिया था.


शिल्पा शेट्टी


जब शिल्पा शेट्टी का जन्म हुआ था तो उनके घरवालों ने उनका नाम अश्विनी शेट्टी रखा था. कुछ वक्त बाद एक ज्योतिषी की सलाह के पर उनकी मां ने उनका नाम अश्विनी शेट्टी से बदलकर शिल्पा शेट्टी रख दिया. शिल्पा शेट्टी अपने इस नाम के साथ सफलता के शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहीं.


अक्षय कुमार


बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार को भी उनके इस नाम ने बहुत सफलता दी. अक्षय के बहुत ही कम फैंस को उनका असली नाम पता होगा. अक्षय का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. अक्षय अपने फिल्मी करियर के चलते राजीव से अक्षय बन गए थे.


कियारा आडवाणी


कियारा आडवाणी फिल्म जगत की बहुत सफल अभिनेत्री हैं. कम समय में कियारा ने काफी शोहरत हासिल की है. कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है. जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा तो उन्हें सलाह दी गई थी कि आलिया भट्ट पहले से स्टार हैं ऐसे में उन्हें अपना नाम बदलना चाहिए. इस वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा आडवाणी रख लिया.


फिल्मों से दूर Fardeen Khan कितनी दौलत के हैं मालिक, घुड़सवारी के शौकिन एक्टर के पास कौन कौन सी गाड़ियां हैं? जानें सब कुछ


इंगेजमेंट पार्टी के दौरान नीतू कपूर पर क्यों चिल्लाए थे Raj Kapoor? एक्ट्रेस ने खुद किया था ये बड़ा खुलासा