When Raj Kapoor Angry On Neetu Kapoor: नीतू कपूर बॉलीवुड का एक बहुत बड़ा नाम रह चुकी हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अमर अकबर एंथनी (Amar Akbar Anthony), दीवार (Deewar), परवरिश (Parvarish) और धरम वीर (Dharam Veer) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया है. रियल लाइफ के साथ रील लाइफ में भी ऋषि कपूर के साथ उनकी जोड़ी को बहुत प्यार मिला. उनकी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है कि एक बार किसी बात को लेकर उनके ससुर राज कपूर उनपर चिल्ला तक पड़े थे. इस बात का खुद नीतू कपूर ने खुलासा किया था.


नीतू कपूर का खुलासा


फिल्मी गलियारों में ये बात बहुत आम सी थी कि बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर पीने के काफी शौकीन थे. उन्हें ब्लैक लेबल सबसे ज्यादा पसंद थी. इस बात को नीतू कपूर भी जानती थीं. अपनी सगाई की पार्टी में वो जानबूझकर अपने ससुर राज कपूर के पास गईं और उन्होंने उनसे पूछ लिया कि आप पेप्सी, कोक या फिर कौन सा सॉफ्ट ड्रिंक पीना पसंद करेंगे. बस नीतू के ये कहते ही राज कपूर ने जोर से चिल्लाकर कहा कि मेरे घर में दूसरी कृष्णा आ गई है. इस पूरे वाकिये को नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था.


नीतू सिंह के रोल


बॉलीवुड में नीतू कपूर एक प्रेमिका से लेकर पत्नी और मां तक के रोल निभा चुकी हैं. उन्होंने अपने दौर में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, शशी कपूर, विनोद खन्ना, शत्रुघन सिन्हा जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया. नीतू कपूर ने अपने करियर की दूसरी पारी को फिल्म लव आज कल (Love Aaj Kal) के एक छोटे से रोल से शुरू किया. इसी साल 24 जून को रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) में वो नज़र आई थीं. उनके काम को दर्शकों का बहुत प्यार मिला.


Laal Singh Chaddha को लेकर इस फैसले पर टिके रहते Aamir Khan तो फिल्‍म को फ्लॉप होने से नहीं बचा सकता था कोई!


Watch Do Baaraa Trailer: हॉरर-मर्डर, सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर Taapsee Pannu की फिल्म का ट्रेलर देख भन्‍ना जाएगा आपका दिमाग