Tanuja Slapped Dharmendra: बात आज अपने ज़माने के चर्चित स्टार्स धर्मेंद्र (Dharmendra) और तनुजा (Tanuja) की जिनसे जुड़ा एक मजेदार वाकया आज हम आपको सुनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं और एक ख़ास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनुजा और धर्मेंद्र फिल्म ‘चांद और तारे’ की शूटिंग में बिजी थे. बताया जाता है कि तनुजा जहां काफी सख्त और अनुशासित थीं वहीं धरम पाजी काफी मस्तमौला किस्म के थे. कहते हैं कि धरम पाजी अक्सर सेट्स पर हंसी मजाक और अपनी को स्टार्स के साथ मजाक-मजाक में फ़्लर्ट किया करते थे. बहरहाल, बात यदि फिल्म ‘चांद और तारे’ की करें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर (Prakash Kaur) भी बच्चों के साथ सेट्स पर आया करती थीं. वहीं, तनुजा भी प्रकाश और बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती थीं.
ख़बरों की मानें तो एक बार धरम पाजी ने एक्ट्रेस तनुजा के साथ फ़्लर्ट करने की कोशिश की जो उनपर उल्टा पड़ गया. धर्मेंद्र को अपने साथ फ़्लर्ट करता देख तनुजा इस कदर गुस्सा हुईं कि उन्होंने एक्टर को एक चांटा तक मारते हुए कहा, ‘बेशर्म मैं तुम्हारी बीवी को जानती हूं तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो’.
स्ट्रगल के दिनों में कपड़ों की दुकान पर काम करके किया गुजारा, अब करोड़ों के मालिक हैं Kiccha Sudeep