Bollywood Actor Struggle: मायानगरी मुंबई में मुकाम हासिल करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसे हासिल करने के रास्तों में आने वाले संघर्ष से कम ही लोग पार निकल पाते हैं. आज हम आपको सिनेमा की दुनिया के ऐसे सितारे से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से ऐसे पैमाने गढ़े कि उनकी मिसाल आज भी दी जाती है. दरअसल, उनकी जिंदगी इतनी बदहाल रही कि उन्हें चूहों और कुत्ते के साथ वक्त गुजारना पड़ा. जब काम मांगने गए तो कुत्ते की तरह भौंककर दिखाना पड़ा. 


यूं बयां की थी आपबीती


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह आपबीती उन अभिनेता ने खुद बयां की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हीरो बनने के लिए मुंबई आए थे, लेकिन उनका वह दौर बेहद खराब रहा था. दरअसल, मुंबई में अपने शुरुआती दिन उन्होंने रेलवे क्वार्टर में बने एक कमरे में गुजारे थे. वह कमरा काफी गंदा रहता था. अभिनेता के हालात इतने ज्यादा खराब थे कि उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं होता था. ऐसे में वह दिनभर सिर्फ शराब पीते रहते थे, क्योंकि वह बुरी तरह फ्रस्टेट थे और उनके पास कोई काम नहीं था. 


सिर्फ एक दिन शराब को नहीं लगाया था हाथ


एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौर में उनका कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता था, जब वह शराब को हाथ नहीं लगाते थे. उनकी जिंदगी में बस एक ही दिन ऐसा आया था, जब उन्होंने शराब नहीं पी थी. दरअसल, वह उनकी शादी का दिन हुआ था. ऐसे में वह नहीं जानते थे कि उनकी होने वाली पत्नी पर उनका खराब इंप्रेशन पड़े. 


शराब ने ही बना दिया सितारा


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस सितारे को सितारा बनाने में भी शराब का ही हाथ रहा. वह कहते थे कि मैं शराब इसलिए पीता था, ताकि चैन से सो सकूं. दरअसल, उनके कमरे में चूहे काफी ज्यादा थे. वहीं, एक कुत्ता भी उस कमरे में ही रहता था. ऐसे में तमाम दिक्कतों को भूलने के लिए वह शराब का सहारा लेते थे, लेकिन इसी शराब की वजह से उन्हें शोहरत हासिल हुई. आज भी जब लोग उनका नाम लेते हैं तो उनकी छवि एक बेवड़े के रूप में सामने आ जाती है. उम्मीद है कि अब आपको अंदाजा हो गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. अगर नहीं तो उनके बारे में एक और फैक्ट बताकर हम नाम का खुलासा करेंगे. 


कुत्ते की आवाज निकालने पर मिला था काम


यह बात जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे कि उन्हें काम हासिल करने के लिए कुत्ते की तरह भौंकना पड़ गया था. हुआ यूं था कि वह काम मांगने के लिए उस जमाने के जाने-माने डायरेक्टर के पास गए थे. डायरेक्टर ने उन्हें ऊपर से नीचे तक पूरी तरह घूरा और दो टूक जवाब दे दिया कि अभी तो कुछ नहीं है, फिर कभी आना. हालांकि, हमारा हीरो अपनी जगह से कतई नहीं हिला. वह तो टकटकी लगाए उन डायरेक्टर को देखते ही रहे. ऐसे में वह डायरेक्टर बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने साफ-साफ कहा कि अभी एक कुत्ते की जरूरत है. क्या तुम भौंक सकते हो? हमारे हीरो ने इसके लिए भी हामी भर दी और थोड़ी देर में कुत्ते की ऐसी आवाज अपने मुंह से निकाली कि वह डायरेक्टर भी दंग रह गए. हालांकि, इस वाकये के बाद उन्हें काम तो मिला. साथ ही, पहचान भी बन गई.


जिंदगी भर किया शराबी का ही रोल


उम्मीद है कि शराब और शराबी के किरदार से आप उन्हें पहचान ही गए होंगे. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि वह महान कलाकार कोई और नहीं, बल्कि केष्टो मुखर्जी थे, जिन्होंने जिंदगी में तमाम कष्ट झेलने के बाद भी कामयाबी हासिल की. उन्होंने अपने करियर में करीब 90 फिल्मों में काम किया और हर फिल्म में शराबी का ही किरदार निभाया. हालांकि, किरदार निभाने के लिए उन्होंने कभी शराब नहीं पी. वह साफ कहते थे कि मैं दोबारा गरीबी में जिंदगी नहीं बिताना चाहता हूं. अगर लोग चाहते हैं कि मैं शराबी का किरदार निभाऊं तो मुझसे इससे कोई परहेज नहीं है, क्योंकि मुझे क्लास नहीं, पैसा चाहिए. क्लासी होकर मैं अपने बच्चों का पेट नहीं भर पाऊंगा. अगर मेरे पास पैसा होगा तो मेरे पास सबकुछ होगा.


 India Vs Bharat: 'भारत' का नाम बदलने की चर्चा के बीच तमिल एक्टर Vishnu Vishal ने उठाए सवाल, बोले- 'ये देश की प्रगति में कैसे मदद करेगा?'