मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर ने फ्लू से पीड़ित होने के बावजूद अपनी आगामी फिल्म 'रंगून' का प्रचार किया. अभिनेता ने शुक्रवार को लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से अपनी तस्वीर शेयर की.
तस्वीर में शाहिद कपिल शर्मा के कुत्ते 'जंजीर' के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो में शाहिद अपनी सह-कलाकार कंगना रनौत के साथ शामिल हुए. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'रंगून' द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित है. इसमें सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिका में हैं.