मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों की संख्या 1.5 करोड़ हो गई है, जिससे अभिनेत्री बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "लोगों के बिना शर्त प्यार व स्नेह से मैं गदगद हूं. मैं इन्हें इतना प्यार करती हूं कि इसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता."

'आशिकी 2' की अभिनेत्री श्रद्धा अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकालकर सोशल मीडिया में अपने प्रसंशकों के लिए समय देती हैं. श्रद्धा को सोशल मीडिया पर लोगों से बात करना भी अच्छा लगता है. ऐसा करने का वह कोई भी मौका नहीं छोड़तीं.

श्रद्धा इन दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर बन रही बायोपिक की शूटिंग कर रहीं हैं. इसके बाद वह अपनी आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की डबिंग में व्यस्त हो जाएंगी.