Mithun Chakraborty And Padmini Kolhapure: 'डिस्को डांसर (Disco Dancer)', 'अग्निपत (Agneepath)' और 'डांस डांस (Dance Dance)' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन डांस और एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाने वाले मिथुन चक्रवर्ती का बॉलीवुड (Bollywood) में एक अलग ही क्रेज रहा है. मिथुन चक्रवर्ती आए दिन फिल्मी गलियारों में लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच मिथुन द एक्ट्रेस (Actress) पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ एक म्यूजिक शो में बतौर मेहमान शामिल हुए. शो में उन्होंने एक्ट्रेस की शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया. आइए जानते हैं कि मिथुन द ने क्या कहा है.


मिथुन चक्रवर्ती का खुलासा


मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे एक सिंगिंग रियल्टी शो में बतौर मेहमान शामिल हुए. शो में दोनों कलाकारों ने काफी मस्ती कर अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगा दिए. इसके साथ मिथुन ने एक्ट्रेस की शादी को लेकर इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि 'पद्मिनी की शादी के बारे में ये बात बहुत ही कम लोगो को पता है कि इसकी शादी के लिए मैने शूटिंग के दिन अपने पेट में दर्द का बहाना कर दिया था. मिथुन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि ये बहाना इसलिए किया था ताकि पद्मिनी शादी के लिए भाग सके और भाग कर वापस भी आ सके. तब तक मेरा बहाना चलता रहा. इस बारे में आज से पहले किसी को पता भी नहीं था.'


पद्मिनी कोल्हापुरे का जवाब


मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बाद पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) ने भी मिथुन के बारे में कहा कि 'मिथुन सच कह रहे हैं लेकिन आप सबको बता दूं मैं और मिथुन द बिल्कुल टॉम एंड जैरी की तरह लड़ते रहते थे, मिथुन द को मेरी की हुई हर चीज से प्रॉब्लम होने के साथ वो मुझे लगातार चिढ़ाते भी रहते थे, लेकिन जब हम दोनों एक साथ कोई एक्ट करते थे तो पूरे दिल के साथ एक दूसरे पर प्यार लुटा दिया करते थे और एक्ट खत्म होते ही फिर से टॉम एंड जैरी बन जाते थे.' सिंगिग शो में दोनों कलाकारों ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती कर दर्शकों का दिल खुश करने में कोई कमी नहीं रखी.


ये भी पढ़ें: Arbaaz Khan Son: बेटे अरहान के लिए अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा में से कौन हैं स्ट्रिक्ट पेरेंट्स? एक्टर ने कही ये बात