Reason Behind Ranbir and Katrina's Breakup: एक वक्त था जब रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण के प्यार में थे. इसके बाद रणबीर की जिंदगी में एंट्री की कैटरीना कैफ ने. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अपनी फिल्म 'अजब प्रेम की गज़ब' कहानी के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और दिल दे बैठे. इसके बाद न तो कैटरीना को रणबीर के अलावा कुछ दिखाई देता था न रणबीर को कैटरीना के अलावा. इतना ही नहीं लोगों को तो कैटरीना और रणबीर को शादी के बंधन में भी बंधे देखना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अचानक रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप ने हर किसी को हैरान कर दिया था. 




वैसे तो रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप को लेकर अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें करते हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर अक्सर कैटरीना से शादी की बात को टाल जाया करते थे. इसी वजह से रणबीर और कैटरीना के बीच मतभेद बढ़ने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की फैमिली खासकर नीतू कपूर, कैटरीना को अपनी बहू बनाने के पक्ष में नहीं थीं. 




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर खानदान में हर साल होने वाले क्रिसमस सेलिब्रेशन में रणबीर, कैटरीना कैफ के साथ पहुंच गए थे. इस बात से रणबीर की मम्मी नीतू कपूर इतनी नाराज़ हुई कि वो फंक्शन में ही नही आई थीं. खैर, रणबीर कपूर के परिवार की नाराज़गी भी कैटरीना और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की बड़ी वजह रही. आज रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कूपर और भट्ट परिवार में दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ कैटरीना कैफ भी विक्की कौशल के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 


यह भी पढ़ेंः


कौन हैं Patralekha जो बनी हैं Rajkumar Rao की दुल्हन


Patralekhaa Wedding Saree: Patralekhaa के लाल दुपट्टे में बंगाली में लिखा था ये मैसेज, Rajkummar Rao ने फोटो शेयर कर लिखा- ''तुम्हारा पति बनना सबसे बड़ी खुशी''