Dharmendra On Bobby Deol Animal: संदीप रेड्डी वांगा की लेटेस्ट डायरेक्शन ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और  रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के महज तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की तो खूब तारीफ हो ही रही है  वहीं बॉबी देओल को भी फिल्म में अपने खतरनाक किरदार के लिए जबरदस्त सराहना मिल रही हैं. वहीं अब बॉबी देओल के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल ने भी एनिमल में बेटे की परफॉर्मेंस पर प्राउड फील करते हुए एक्टर की तारीफ की है.

Continues below advertisement

धर्मेंद्र ने बॉबी की एनिमल में परफॉर्मेंस की तारीफ कीधर्मेंद्र को अपने छोटे बेटे बॉबी देओल पर खूब नाज हो रहा है. लीजेंडरी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘एनिमल’ फिल्म से अपने बेटे का एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया है. इसके साथ ही वेटरन एक्टर ने हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए बेटे की तारीफ में लिखा, 'टैलेंटेड बॉब'

 

Continues below advertisement

फैंस ने भी बॉबी की जमकर तारीफ कीधर्मेंद्र के पोस्ट शेयर किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद,तमाम फैंस और फॉलोअर्स ने भी फिल्म में बॉबी देओल की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की है. एक फैन ने लिखा, “बॉम्ब परफॉर्मेंस, डायलॉग्स के बजाय, आँखों ने बहुत सारी बातें कीं.” एक और फैन ने लिखा, “टैलेंट तो विरासत में मिला है.... डीएनए में मिक्स है धरम जी.”एक अन्य फैन ने लिखा, “ये साल DEOL के कमबैक के नाम है. ऐसा करो ताकि दुनिया याद रखे,''

सनी देओल ने भी बॉबी देओल की तारीफ की थीइससे पहले सनी देओल ने भी अपने भाई बॉबी संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एनिमल में उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी. सनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “मेरे छोटे भाई ने दुनिया हिला डाली.ऑल गन्स फायरिंग सक्सेस टू एनिमल.”

 

'एनिमल' ने तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा किया पाररणबीर कपूर की एनिमल ने रिलीज के तीन दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म जवान के बाद महज तीन दिनों में ये आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फिल्म बन गई हैं. इस फिल्म ने इस रिकॉर्ड के साथ पठान और गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.एनिमल की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर ने अहम रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें:-Animal Worldwide Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड रचा इतिहास, इन इंटरनेशनल फिल्मों को चटाई धूल, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप कर रही Ranbir Kapoor की फिल्म