Kanguva Poster:साउथ के सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये एक फैंटेसी एक्शन ड्रामा मानी जा रही है और ये एक पैन इंडिया फिल्म बताई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में ‘एनिमल’ के ‘अबरार हक’ यानी बॉबी देओल भी नजर आएंगे. वहीं फैंस ‘कांगुवा’ में बॉबी के रोल को जानने के लिए काफी बेकरार हो रहे हैं.


 ऐसे में मेकर्स ने बॉबी के 55वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए ‘कांगुवा’ से एक्टर के फर्स्ट लुक को रिवील कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म में बॉबी के कैरेक्टर के नाम का भी खुलासा कर दिया गया है.


कंगुवा’ से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक हुआ जारी
‘कंगुवा’ में बॉबी के फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद ये हिंट मिल गया है कि एक्टर एक बार फिर खूंखार विलेन के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में बॉबी के किरदार का नाम उधीरन है. ‘कंगुवा’ में बॉबी के किरदार उधीरन की पहली झलक ने ही फैंस के होश उड़ा दिए हैं.


पोस्टर काफी इंटेंस है जिसमें बॉबी काफी भयानक रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में बॉबी के लंबे बाल दिखाए गए हैं जिन पर सिंग भी लगे हैं. इसके साथ ही वे कईं औरतों से घिरे हुए दिख रहे हैं. उनकी चेस्ट पर हड्डियों से बनी एक शील्ड लगी है जिस पर खून भी दिख रहा है. ओवरऑल पोस्टर काफी डरा देने वाला है. फिल्म से बॉबी के फर्स्ट लुक की झलक शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “ “निर्दयी, पावरफुल, अनफॉरगेटेबल, हमारे उदिरन बॉबीदेओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”


 



 


एनिमल से खतरनाक होगा कंगुवा’ में बॉबी देओल का लुक
बॉबी देओल ने एनिमल में अबरार हक के विलेन के किरदार में खूब सुर्खी बटोरी थी. फिल्म में उनके खूंखार लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए थे लेकिन अब ‘कंगुवा’ में एक्टर का और ज्यादा खतरनाक लुक सामने आ गया है. ऐसे में लग रहा है कि बॉबी ‘कंगुवा’ से अपने एनिमल के विलेन के किरदार को मात दे देंगे. फिलहाल फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.य


कंगुवा’ से बॉबी देओल कर रहे साउथ सिनेमा में डेब्यू
कंगुवा सूर्या और शिव के बीच पहला कोलैबोरेशन है. रूमर्स हैं कि फिल्म में सोरारई पोटरू एक्टर छह भूमिकाओं में हैं. फिल्म से दिशा पटानी और बॉबी देओल तमिल में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, केएस रविकुमार और कई अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में हुई Vijay sethupathi की एंट्री? इस किरदार में आयेंगे नजर