Adah Sharma Unknown Facts: उनके तो नाम में ही अदा है और इतनी ज्यादा है कि फैंस उन पर फिदा ही रहते हैं. बात हो रही है द केरला स्टोरी से अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली अदा शर्मा की. आज अदा का बर्थडे है तो हम आपको एक्ट्रेस के ऐसे-ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं, जो आपने शायद ही कभी सुने होंगे. 


द केरला स्टोरी से छाईं अदा शर्मा


11 मई 1992 के दिन मुंबई में जन्मी अदा शर्मा अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. साल 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदा ने तमाम फिल्मों में रिजेक्शन भी झेला. दरअसल, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था कि कर्ली बालों की वजह से वह कई ऑडिशन में रिजेक्ट कर दी गईं. उनसे कहा जाता था कि कर्ली बालों की वजह से वह ज्यादा यंग लगती हैं. ऐसे में 1920 के बाद अदा शर्मा बॉलीवुड से लगभग लापता हो गईं और साउथ की फिल्मों में काम करने लगीं. इसके बाद उन्होंने कमांडो 2, कमांडो 3 और बाईपास रोड समेत कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह कामयाबी हाथ नहीं लगी, जिसकी वह हकदार थीं. इस वक्त अदा शर्मा की द केरला स्टोरी रिलीज हुई है, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. 


जब गहनों की वजह से ट्रोल हुईं अदा


आमतौर पर अपने क्रिएटिव और मजेदार पोस्ट के लिए अदा शर्मा सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरती हैं, लेकिन एक बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने अपना टॉपलेस फोटो शेयर किया था, जिसमें वह गहनों से लदी हुई थीं. उन्होंने इसमें बप्पी लाहिड़ी का फोटो भी जोड़ा था और पूछा था कि किसने ज्यादा अच्छे से कैरी किया? इस पर अदा शर्मा को बप्पी लाहिड़ी के फैंस  की नाराजगी का सामना करना पड़ गया था. आखिर में अदा शर्मा ने खुद इस विवाद से पीछा छुड़ाया था. उन्होंने लिखा था, 'पोस्ट मेरे इंस्टाग्राम पर दो साल पहले 28 मार्च 2020 को पोस्ट किया गया था. मेरे फेसबुक पेज पर कल अपलोड की गई. दुर्भाग्य से, हमने पिछले हफ्ते बप्पी दा को खो दिया, जिससे पोस्ट खराब हो गई.'


क्या आपको पता हैं अदा की ये बातें?


आपको जानकर हैरानी होगी कि अदा शर्मा कास्टिंग काउच पर भी खुलकर बात कर चुकी हैं. इसके अलावा विद्युत जामवाल के साथ उनके अफेयर की अफवाह भी उड़ चुकी हैं. हालांकि, दोनों ने खुद को एक-दूसरे का दोस्त बताया. बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रोल्स भी अदा शर्मा से खौफ खाते हैं. दरअसल, अगर कोई उनके खिलाफ गलत कमेंट करता है तो अदा के फैंस ही ट्रोल्स पर हल्ला बोल देते हैं. 


इंस्पेक्टर विजय के लिए पहली पसंद थे Dharmendra, कई सुपरस्टार्स ने ठुकरा दी थी फिल्म, जानिए Zanjeer में कैसे हुई Amitabh Bachachan की एंट्री