Nushrratt Bharuccha Unknown Facts: 17 मई 1985 के दिन मुंबई में जन्मी नुसरत भरूचा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि, अपना आसमां हासिल करने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने करीब 10 साल तक बॉलीवुड में स्ट्रगल किया और सफलता का स्वाद चखा. बता दें कि नुसरत ने अपनी पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया के सफर की शुरुआत की.


ऐसे शुरू हुआ था नुसरत का करियर


बता दें कि नुसरत के करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से हुई थी. वह सबसे पहले साल 2002 के दौरान जीटीवी के सीरियल किट्टी पार्टी में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने सोनी के सीरियल सेवन में भी काम किया. किट्टी पार्टी में नुसरत का किरदार चंद हफ्तों का था, लेकिन सेवन में वह लीड रोल में थीं. हालांकि, दोनों ही सीरियल से उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ. 


इस फिल्म ने दिलाई नुसरत को पहचान


नुसरत ने साल 2006 में बॉलीवुड डेब्यू किया और जय संतोषी मां फिल्म में नजर आईं. हालांकि, उन्हें खास नोटिस नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने एलएसडी यानी लव सेक्स और धोखा फिल्म में काम किया, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. नुसरत को असली पहचान मिली साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म प्यार का पंचनामा से, जिसने उन्हें रातोंरात स्तार बना दिया. इसके बाद उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 भी सुपरहिट रही. वहीं, सोनू के टीटू की स्वीटी में भी वैंप का किरदार निभाकर उन्होंने वाहवाही लूटी.  


इन फिल्मों में भी दिखाया अभिनय का जलवा


बता दें कि नुसरत भरूचा आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने जनहित में जारी के अलावा अक्षय कुमार की रामसेतु और सेल्फी में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया. बता दें कि नुसरत भरूचा अपने ग्लैमरस लुक के लिए खासी मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. 


The Kerala Story BO Day 12: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' की 150 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री, तोड़े कई रिकॉर्ड