Rambha Unknown Facts: यूं तो उन्होंने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया, लेकिन सलमान खान की फिल्म जुड़वा से उन्हें खासी पहचान मिली. बात हो रही है रंभा की, जिनका जन्म 5 जून 1976 के दिन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. आपको यह जानकर हैरान होगी कि अभिनेत्री का असली नाम रंभा नहीं है. दरअसल, उनका असली नाम विजयलक्ष्मी है. उन्होंने 1992 में तेलुगू फिल्म 'आ ओकट्टी अडक्कु' से सिनेमा की दुनिया में डेब्यू किया. वहीं, पूरे करियर में 100 से ज्यादा साउथ इंडियन और 17 बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया. फिलहाल रंभा ने ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली है.


16 साल की उम्र में डेब्यू


रंभा सिनेमा जगत की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही डेब्यू कर लिया था. जब रंभा की पहली फिल्म रिलीज हुई, जब उनकी उम्र महज 16 साल थी. उन्होंने 1995 में फिल्म 'जल्लाद' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद 'दानवीर', 'जंग', 'कहर', 'जुड़वा', 'सजना', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन', 'मैं तेरे प्यार में पागल', 'क्रोध', 'बेटी नंबर वन', 'दिल ही दिल में', 'प्यार दीवाना होता है' सहित कई फिल्मों में नजर आईं. रंभा ने सलमान के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया. आखिरी बार वह 2011 के दौरान मलयालम फिल्म 'फिल्मस्टार' में नजर आई थीं.


कनाडा में रहती हैं रंभा


गौरतलब है कि फिल्मों से दूरी बनने के बाद रंभा ने 8 अप्रैल 2010 के दिन बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से तिरुमाला में शादी की थी. फिलहाल, रंभा अपने पति और तीन बच्चों के साथ कनाडा में रहती हैं. 13 जनवरी, 2011 को रंभा की बड़ी बेटी लान्या और 31 मार्च, 2015 को छोटी बेटी साशा का जन्म हुआ. 2018 में उनके बेटे का जन्म हुआ.


जब विवादों में फंसी थीं रंभा


बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने जनवरी 2017 के दौरान समन भेजकर रंभा को जल्द से जल्द कोर्ट हाजिर होने का आदेश दिया था. दरअसल, रंभा के खिलाफ उनके भाई की पत्नी पल्लवी ने केस दर्ज कराया था. इस मामले में पल्लवी ने अपने पति के अलावा रंभा और उनके अन्य फैमिली मेंबर्स के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था. बता दें कि पल्लवी ने 1999 में रंभा के भाई से शादी की थी.


Naseeruddin Shah के लिए कोई मायने नहीं रखते अवॉर्ड, वॉशरूम के दरवाज़े के हैंडल की तरह करते हैं यूज