Tigmanshu Dhulia Unknown Facts: संगम तट से ताल्लुक रखने वाले तिग्मांशु धूलिया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 3 जुलाई 1967 के दिन जन्मे तिग्मांशु रुपहले पर्दे पर भले ही प्रेम कहानी काफी कम उकेरते हैं, लेकिन उनकी मोहब्बत की दास्तां एकदम फिल्मी है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं. 


इलाहाबाद में पले-बढ़े तिग्मांशु


बता दें कि तिग्मांशु धूलिया मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं. उनके केसी धूलिया कानपुर जिला अदालत में वकालत करते थे और 24 मई 1984 के दिन वह जज बन गए. हालांकि, महज एक साल बाद उनकी मौत हो गई. वहीं, तिग्मांशु की मां सुमित्रा धूलिया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में संस्कृत की प्रोफेसर थीं. पिता के निधन के बाद तिग्मांशु अपनी मां के साथ इलाहाबाद के अशोक नगर में मिले सरकारी आवास में रहते थे.


हाईस्कूल में हो गए थे फेल


तिग्मांशु की पढ़ाई-लिखाई इलाहाबाद के सेंट जोसेफ कॉलेज में शुरू हुई. वह हाईस्कूल के एग्जाम में फेल हो गए थे, जबकि उनके सारे दोस्त अगली क्लास में पहुंच गए थे. दोस्तों के सामने शर्मिंदगी से बचने के लिए तिग्मांशु हाईस्कूल की पढ़ाई करने के लिए देहरादून चले गए थे. देहरादून से हाईस्कूल करने के बाद वह दोबारा इलाहाबाद आ गए. इलाहाबाद के ही एंग्लोबंगाली इंटर कॉलेज से उन्होंने इंटरमीडिएट किया था. 


ऐसे परवान चढ़ा प्यार


तिग्मांशु के पड़ोस में एक अफसर रहते थे, जिनकी बेटी का नाम तूलिका था. जब तिग्मांशु नौवीं में पढ़ रहे थे, उस वक्त उनका और तूलिका का अफेयर शुरू हो गया था. साल 1986 में जब तिग्मांशु दिल्ली चले गए थे. उस दौरान तूलिका के पिता का ट्रांसफर भी नोएडा हो गया था और उन्होंने अपनी बेटी की शादी एक इंजीनियर से तय कर दी थी. सगाई की भनक लगते तूलिका घर से भाग निकलीं और तिग्मांशु के पास पहुंच गईं. उस वक्त तिग्मांशु अपने दोस्त एक्टर संजय मिश्रा के साथ रहते थे. वह घरवालों के खिलाफ जाकर शादी करने के लिए कतई तैयार नहीं थे. संजय समेत तमाम दोस्तों और तूलिका के समझाने पर ही वह माने. इसके बाद दोनों ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने करीब नौ साल के अफेयर के बाद शादी की थी.


Raaj Kumar Death Anniversary: तलवार से केक काटते थे राज कुमार, फिल्में फ्लॉप होने पर इस वजह से बढ़ा देते थे फीस