Bipasha karan Viral Video: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पैरेंटहुड को बखूबी एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही कपल ने अपनी लाडली बेटी देवी का पहला जन्मदिन मनाया है. वहीं दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाते रहते हैं. इसी बीच बिपाशा और करण का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है.


बिपाशा बसु ने इस वजह से करण सिंह ग्रोवर बनाया अपना हसबैंड
दरअसल, इस वीडियो में पैपराजी बिपाशा से पूछते हैं कि आपको फाइटर का टीजर कैसा लगा? इसपर वह कहती हैं कि मुझे सभी हॉट लग रहे हैं. करण तो हॉट है ही, वरना शादी क्यों करती मैं इससे. ये बोलते ही बिपाशा हंस पड़ती हैं और बड़े प्यार से अपने पति को पैंपर करती हुई दिखती हैं. 



सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई इस खूबसूरत जोड़े पर प्यार लुटा रहा है. 


बिपाशा-करण की शादी को हो चुके हैं 7 साल
बता दें कि बिपाशा और करण से साल 2016 में शादी रचाई थी. वहीं शादी के 6 साल बाद उनके घर पर एक नन्ही परी ने जन्म लिया, जिनका नाम उन्होंने देवी रखा है. वहीं दोनों ही अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं. हाल ही में कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां बिपाशा अपनी बेटी को लेकर कैफी प्रोटेक्टिव दिखीं. 


बेटी देवी के दिल में था दो छेद
मालूम हो कि देवी के जन्म के 3 महीने बाद कपल को पता चला कि उनकी बेटी के दिल में छेद है. तब दोनों बुरी तरह से टूट चुके थे. इस बात का खुलासा खुद बिपाशा बसु ने नेहा धूपिया के चैट शो के दौरान किया था. 


ये भी पढ़ें: Dunki Review Live: 'पठान'-'जवान' के बाद शाहरुख खान 'डंकी' से लगाएंगे हैट्रिक!, इतने करोड़ की ओपनिंग कर सकती है फिल्म