Bipasha Basu Opens Up On Her Pregnancy: एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री से लगातार गुड न्‍यूज आ रही हैं. कई कपल पैरेंट्स बन चुके हैं तो कई बनने जा रहे हैं. इनमें बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भी शामिल हो चुके हैं. इस हफ्ते ही बिपाशा ने अपनी प्रेग्‍नेंसी का खुलासा किया है. अब इस पर वह खुलकर बात करती नजर आई हैं. पहले बिपाशा ने पति करण के साथ एक प्‍यारी तस्‍वीर पोस्‍ट कर पूरी दुनिया के साथ गुड न्‍यूज शेयर की थी. अब उन्‍होंने अपने दिल की बात सभी के सामने रखी है.


बिपाशा और करण कोरोना महामारी के दौर से पहले भी पैरेंट्स बनने के लिए कोशिश कर रहे थे, मगर सफल नहीं हो सके. हालांकि पिछले साल उन्‍होंने फिर से इसके लिए प्रयास शुरू करने का फैसला किया और फाइनली कामयाब रहे.  


कोरोना के कारण बंद कर दी कोशिश 


हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के साथ बातचीत में 43 वर्षीय बिपाशा ने कहा, ‘’जिंदगी में निश्चित रूप से इस पर फोकस करने का प्‍लान था. मैं एक्‍चुअली किसी प्रकार के काम की जिम्‍मेदारी नहीं ले रही थी, क्‍योंकि मुझे एक बच्‍चा चाहिए था. फिर हमने तुरंत काम करना शुरू कर दिया. इसमें थोड़ा समय लगा.’’


बिपाशा ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा, ‘’2020 में हमने इस आइडिया को पूरी तरह से ड्रॉप कर दिया, क्‍योंकि हमें पता नहीं था कि दुनिया किस ओर जा रही है. इसलिए हमने कोशिश करने से एक साल का ब्रेक लिया. 2021 में हमने फिर से प्रयास शुरू करने का फैसला किया और भगवान की कृपा रही. मैं कंसीव्‍ड हो गई.’’


वैसे बिपाशा ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि वह अपनी प्रेग्‍नेंसी के कितने मंथ कंप्‍लीट कर चुकी हैं, मगर एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह पांचवे महीने से गुजर रही हैं.


सबसे पहले इनको सुनाई गुड न्‍यूज


बिपाशा ने उस पल को जरूर याद किया, जब उन्‍हें पहली बार अपनी प्रेग्‍नेंसी के बारे में पता चला. उन्‍होंने कहा, ‘’वह बहुत ही इमोशनल डे था. मुझे याद है कि मैं और करण हम जिस भी हालत में थे, वैसे ही मेरी मां के घर भागे थे. वह पहली शख्‍स थीं, जिन्‍हें मैं बताना चाहती थी. सभी इमोशनल थे.’’




मां का सपना था उनको हो एक बेबी


बिपाशा ने यह भी बताया, ‘’मेरी मां का सपना था कि मुझे और करण को एक बेबी हो. मुझे हमेशा से विश्‍वास था कि हमें होगा और यह हुआ.’’ बिपाशा ने यह भी कहा कि यह सब कुछ इतना आसान नहीं रहा, मगर उन्‍होंने सही समय आने का इंतजार किया.


प्रेग्‍नेंसी की वजह से बॉडी में हो रहे बदलाव पर बिपाशा (Bipasha Basu) ने कहा कि यह सब कुछ अपने शरीर को प्‍यार करने से जुड़ा है, चाहे जो भी हो. उनके मुताबिक, यह उनकी जिंदगी में एक दूसरा स्‍टेज है, जिससे वह गुजर रही हैं. इस समय में एक महिला के शरीर में बदलाव होता ही है.


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने पर छलका Ananya Panday का दर्द, कहा- कई ऐसे दिन होते हैं जब....


यह भी पढ़ें: करण जौहर ने Sidharth Malhotra से उगलवा ही ली कियारा संग डेटिंग की बात, जानें एक्टर ने क्या कहा