Bipasha Basu Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आज यानी 7 जनवरी को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. अपने बर्थडे पर बिपाशा बसु ने बेटी देवी को लेकर एक स्पेशल नोट शेयर किया है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.


बेटी को बताया का भगवान का खास तोहफा


बिपाशा बसु ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देवी के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भगवान ने मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया- मेरी बेटी देवी. मेरे पहले सबसे अच्छे गिफ्ट के बाद, मेरे लाइफ का प्यार- मेरे हसबैंड करण सिंह ग्रोवर. दुनिया की सबसे लकी लड़की'. इसके साथ ही बिपाशा ने हैशटैग के साथ लिखा, मेरा बर्थडे है, नई मॉमी, आभारी और धन्य.






बिपाशा ने बेटी को पैरों को किया किस


वीडियो में देखा जा सकता है कि बिपाशा बेटी देवी के नन्हे पैरों को किस कर रही हैं. हालांकि, इस दौरान बिपाशा और उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है. बिपाशा पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही है. वहीं, देवी ब्लू कलर के कपड़ों में दिख रही हैं. पिछले साल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे पैरेंट्स बन गए हैं. 12 नवंबर को कपल ने बेटी के नाम का ऐलान किया था.






करण ने रोमांटिक अंदाज में पत्नी बिपाशा को किया विश


करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने एक स्पेशल नोट शेयर करते हुए बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को बर्थडे की बधाई दी है. उन्होंने बिपाशा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यार को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपके जीवन का हर पल खुशियों से भरा हो. आपके सारे सपने सच हो. यह साल का सबसे अच्छा दिन है. जितना मैं आपको कहता हूं, उससे ज्यादा प्यार मैं करता हूं. हैप्पी बर्थडे माय स्वीट बेबी लव. आप मेरे लिए सब कुछ हैं'.


बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं.


यह भी पढ़ें-Chetna Kohli Photos: विराट कोहली की भाभी के सामने Anushka Sharma भी हैं फेल, बेहद सादगी से रहती हैं चेतना कोहली