Bipasha Basu and Mika Singh Controversies: सिंगर मीका सिंह और एक्ट्रेस बिपाशा बसु के बीच का विवाद चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, मीका सिंह ने बिपाशा पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने फिल्म डेंजर्स को लेकर कई खुलासे किए. इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने लिखा था. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में थे. फिल्म को मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था. मीका ने आरोप लगाए थे कि बिपाशा ने टेंट्रम थ्रो किए थे और अपनी फीस बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी थी. मीका ने कहा था कि इसी कारण से बिपाशा के पास काम नहीं है और वो घर पर बैठी हैं.
बिपाशा बसु ने किया पोस्ट
अब मीका के आरोपों के बीच में बिपाशा बसु ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में लिखा था- 'टॉक्सिक लोग मामले को खराब करते हैं. उंगली उठाते हैं, आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से भागते हैं. टॉक्सिसिटी और निगेटिविटी से दूर रहिए. भगवान आपके ऊपर कृपा बनाए रखे. दुग्गा दुग्गा.'
बता दें कि पिंकविला से बातचीत में मीका सिंह ने कहा था, 'आपको क्या लगता है कि उन लोगों के पास अब काम क्यों नहीं है? मुझे करण बहुत पसंद है और मैं ऐसी फिल्म चाहता था जो मेरे म्यूजिक को आगे बढ़ाए. मैं एक कम बजट की फिल्म बनाना चाहता था जो कि 4 करोड़ के आसपास होती.'
आगे मीका ने कहा, 'शूट लंदन में हुआ और बजट 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ हो गया था. बिपाशा बसु ने ड्रामा क्रिएट किया था. फिल्म में वो करण के अपोजिट रोल कर रही थीं. दोनों पति-पत्नी थे और फिल्म में एक किसिंग सीन होना था लेकिन बिपाशा ने किसिंग सीन करने से मना कर दिया था. वो टेंट्रम थ्रो करने लगीं कि ये नहीं करूंगी, वो नहीं करूंगी. दोनों में से किसी एक के गले में हमेशा दिक्कत होती. कभी एक बीमार पड़ता तो कभी दूसरा.'
ये भी पढ़ें- किशोर कुमार को अपनी मौत का हो गया था पहले ही आभास, पत्नी लीना से मजाक में कही बात अगले ही पल हो गई थी सच