बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं. बिपाशा ने कहा कि उन्हें खुद पर गर्व है, क्योंकि वह सच के साथ खड़ी रहीं और आज जो कुछ हैं, उसकी बदौलत हैं. उन्होंने अपनी शर्तो पर सबकुछ हासिल किया. बिपाशा ने शनिवार को अपने डेब्यू फिल्म 'अजनबी' की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर खान भी हैं.

इस तस्वीर के साथ बिपाशा ने लिखा, "18 साल पहले फिल्म 'अजनबी' रिलीज होने के साथ हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने बाहें फैलाकर मुझे स्वीकारा और दर्शकों ने भी बड़े ही प्यार के साथ मुझे अपने दिल में पनाह दी. अपनी फिल्मों के माध्यम से जीवन की इस अद्भुत यात्रा के लिए मैं बहुत आभारी हूं."

बिपाशा ने आगे लिखा, "मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं जो भी हूं उसके लिए सच्ची रही और अपने शर्तो पर सबकुछ हासिल किया."

बिपाशा ने यह भी लिखा, "मैं अपने सभी निर्माताओं, निर्देशकों, सह-कलाकारों और हर फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं. धन्यवाद उन सभी को, जिन्होंने मुझे और मेरे काम को प्यार दिया. मुझे एक्टर बने रहना पसंद है. धन्यवाद अब्बास भाई, मस्तान भाई, हुसैन भाई, बॉबी देओल, करीना, विजय गिलानी और बाकी सभी को धन्यवाद."

फिलहाल बिशाना बसु अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के बाद अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं इसके साथ ही वो कुछ कमर्शियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट रहने वाली बिपाशा के आने वाले प्रोजेक्ट्स का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है.

Oscars 2020: भारत की तरफ से ऑस्कर जाएगी रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'