Bipasha Basu Video: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) बॉलीवुड के उन कपल्स में से हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में प्यार का दिन कहा जाना ‘वैलेंटाइन डे’ दोनों के लिए काफी स्पेशल होता है. वहीं इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचा. बता दें कि पेरेंट्स बनने के बाद ये पहली बार है जब कपल एकसाथ स्पॉट किया गया.


वैलेंटाइन डे डिनर करने पहुंचे करण-बिपाशा


सोशल मीडिया बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें पैपराजी उनसे बेटी का हालचाल पूछते हैं तो वो कहती हैं कि – ‘पहली बार वो बेटी को ऐसे छोड़कर घर से बाहर निकली हैं. इस बात का उन्हें बहुत ही ज्यादा गिल्ट हो रहा है.’ एक्ट्रेस ने कहा कि – ‘ फिलहाल मॉम गिल्ट में हूं..जल्दी डिनर करके घर वापस जाना है.’ बता दें कि इस वीडियो में बिपाशा बढ़ें हुए वजन के साथ दिखी. उन्होंने ब्लैक कलक की शॉर्ट वनपीस पहना हुआ है. जिसमें काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक स्ट्रेट बाल और रेड हॉट लिपस्टिक से पूरा किया है. वीडियो  में भले ही बिपाशा का वजन थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आया लेकिन फैंस उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.



एक्ट्रेस ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो


वहीं इससे पहले बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें दोनों वैलेंटाइन डे पर हार्ट शेप का केक काटते हुए नजर आए. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि – ‘ये हम हैं.’ बता दें कि बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है. जिसकी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.



यह भी पढ़ें-


Soha Ali Khan House: पटौदी हाउस जैसा ही खूबसूरत और आलीशान है सोहा अली खान का मुंबई वाला घर, देखें Inside तस्वीरें