Bigg Boss OTT: कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर हो गए थे. अभिनेता को पहले सप्ताहांत के एपिसोड में होस्ट करण जौहर द्वारा अक्षरा सिंह पर उनकी गलत टिप्पणी के लिए निशाना बनाया गया था. जीशान ने हाल ही में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि करण को कहानी का सच नहीं पता है और मैं चाहता हूं कि मुझे समझाने का मौका दिया जाए. ' अभिनेता को करण जौहर उनकी टिप्पणी 'लड़की हो तो दयरे में रहो' के लिए शो के दौरान कई बाते कहीं थी.

जीशान ने शो के दौरान अपनी सफाई देने की कोशिश की थी लेकिन करण ने उन्हें ये कहते हुए चुप करा दिया था कि किसी को यह कहना कि 'लड़की हो तो दयरे में रहो' बिल्कुल भी स्वीकार नहीं होगा. अब जीशान का कहना है कि उनकी बात न सुनना अन्याय था. बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट ने एक इंटरव्यू में अपने विचार साझा किए और कहा, ‘मुझे खाली एक चीज का दुख है कि मुझे साइड रख दिया जाता था. मेरी तरफ की भी कहानी सुन ली जाती. करण सर की मानसिकता अलग हो सकती थी, अगर कहानी का मेरा पक्ष भी सुना जाता.’

 उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन यह ठीक है. मेरे मन में कोई कठोर भावना नहीं है. मुझे लगता है कि उन्होंने एक होस्ट के रूप में अपना काम किया. मैंने एक प्रतियोगी के रूप में अपना काम किया. बाकी तो लोगों को सब दिख रहा है. वे जानते हैं कि क्या सही है क्या गलत. उस एक बात की वजह से मुझे महिला विरोधी करार दिया गया. अक्षरा ने मुझे क्या-क्या नहीं बोला उस पर किसी का ध्यान नहीं गया.'' बता दें कि प्रतीक सहजपाल और निशांत भट के प्रति हिंसक होने के कारण जीशान को पिछले हफ्ते शो से बाहर कर दिया गया था.

Bigg Boss OTT: बिग बॉस ने Zeeshan Khan को घर से किया बेघर, Diyva Agarwal का हुआ बुरा हाल

Zeeshan Khan Bigg Boss: हाथापाई पर उतरे जीशान खान को Bigg Boss ने किया घर से बेघर, पहले ये कंटेस्टेंट भी मारपीट के चलते हो चुके हैं बाहर