बिग बॉस ओटीटी फेम और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपनी शादी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल से शादी करने जा रही हैं. प्रिया और मिलिंद 16 अप्रैल को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोमवार को मिलिंद और प्रिया की संगीत और कॉकटेल पार्टी थी. जिसमें इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए हैं. मिलिंद और प्रिया के संगीत और कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


मिलिंद और प्रिया के फंक्शन में भूषण कुमार, मीका सिंह, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुयश राय, प्रिंस नरुला समेत कई कलाकार शामिल हुए थे. मिलिंद और प्रिया के फंक्शन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों साथ में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे में प्रिया स्टेज पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.






मिलिंद की बहन ने दिया स्पेशल परफॉर्मेंस
संगीत के बारे में मिलिंद की बहन पल्लवी गाबा ने ईटाइम्स से खास बातचीत की थी. उन्होंने कहा- मैंने भाइया और भाभी के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस तैयार किया है. ये परफॉर्मेंस सिर्फ मेरा नहीं बल्कि सारे कजिन का होने वाला है. जब हम सब डांस के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे तो मुझे एहसास हुआ कि हमारे पापा भी डांस कर सकते हैं.






आपको बता दें मिलिंद और प्रिया बीते चार सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात साल 2018 में हुई थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद प्रिया और मिलिंद का साल 2020 में रोका हो गया था. रोका सेरेमनी के 2 साल बाद अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.






वर्कफ्रंट की बात करें तो मिलिंद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गए हैं. वह कुछ समय पहले बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे जहां भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह उनकी पार्टनर बनी थीं. मिलिंद को शो में दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था.


ये भी पढ़ें: Anek Release Date: 'जयेशभाई जोरदार' से क्लैश के चलते मेकर्स का फैसला, अब इस तारीख को रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की 'अनेक'


Dhaakad Teaser: रिलीज हुआ 'धाकड़' का टीजर, दमदार एक्शन करती दिखी कंगना रनौत