नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए कोई तरकीब नहीं छोड़ना चाहते हैं. हर प्लेटफॉर्म पर शाहरुख अपनी इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. यहां तक कि 'रईस' शाहरुख फिल्म की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित के लिए आज ट्रेन का सफर भी कर रहे हैं.
शाहरुख और उनकी टीम ने मुंम्बई सेंट्रल से शाम 5 बजकर 48 मिनट पर ‘अगस्त क्रांति’ ट्रेन पकड़ी है. शाहरुख के साथ अभिनेत्री सनी लियोनी, फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी यात्रा कर रहे हैं. लेकिन 'किंग खान' और 'बेबी डॉल' की उम्र को लेकर रेलवे की चार्ट पर जो जानकारी दी गई है वो तथ्यात्मक रूप से गलत है.
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ट्रेन ‘अगस्त क्रांति’ के बोगी चार्ट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि शाहरुख और सनी के उम्र के बारे में बड़ी गलती हुई है. चार्ट में शाहरुख की उम्र 52 साल है वहीं सनी लियोनी की उम्र सिर्फ 33 साल बताई गई है.
2 महीने पहले ही मन्नत में उन्होंने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया था. फैंस के साथ बर्थडे की यह तस्वीर शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी.