Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5:  टाइम लूप कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ कई मुश्किलों को सामना करने के बाद आखिरकार 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन ठीक-ठाक शुरूआत करने के बाद इसने ओपनिंग वीकेंड पर दमदार कलेक्शन किया. वहीं वीकडेज में भी ‘भूल चूक माफ’ अच्छा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीजके 5वें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘भूल चूक माफ’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में बवाल मचा रही है. इस फिल्म का सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' और तुषार कपूर की 'कंपकंपी' सहित कई फिल्मों से क्लैश हुआ था. इसे अजय देवगन की 27 दिन पुरानी रेड 2 से भी मुकाबला करना पड़ रहा है. हालांकि ‘भूल चूक माफ’ इन फिल्मों के ऑप्शन के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ ये अच्छी कमाई भी कर रही है. हालांकि वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट भी देखी जा रही है. इन सबके बीच ‘भूल चूक माफ’ की कमाई की बात करें तो

  • फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • दूसरे दिन ‘भूल चूक माफ’ ने 9.5 करोड़ कमाए.
  • तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 11.5 करोड़ रहा.
  • चौथे दिन राजकुमार राव की फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 4.50 करोड़ का कारोबार किया.
  • इसी के साथ ‘भूल चूक माफ’ ने 5 दिनों में 37 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

‘भूल चूक माफ’ 50 करोड़ से इंचभर दूर‘भूल चूक माफ’ की कमाई बेशक वीकडेज में घटी है लेकिन ये तब भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के 5 दिनों में इसने 37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. और अब ये 50 करोड की ओर तेजी से बढ़ रही है. हाफ सेंचुरी लगाने के लिए ‘भूल चूक माफ’ को बस 13 करोड़ रुपयों की और जरूरत है. ये फिल्म इस आंकड़े को दूसरे वीकेंड से पहले पार कर लेगी.

इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में भी एंट्री कर चुकी है. इसने देवा (33.97 करोड़) और सनम तेरी कसम री रिलीज (35.55 करोड़) को मात दे दी है. ये फिल्म साल की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 

ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 27: ‘रेड 2’ की कमाई में गिरावट जारी, 200 करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल, जानें- 27 दिनों का कलेक्शन