नई दिल्लीः बॉलीवुड में चॉकलेटी इमेज बना चुके कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. दोनों को फिल्म 'भुलभुलैया-2' में एक साथ देखा जाएगा. यह 'भूलभूलैया' फिल्म की सिक्वल फिल्म है. फिल्म 'भुलभुलैया-2' की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग से रिलेटेड एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में कार्तिक को कियारा के साथ रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है.


कार्तिक का यह वीडियो उनके किसी फैन ने इंस्टाग्राम फैनपेज पर शेयर किया है. वीडियो से पता चलता है कि फिल्म के लिए रोमांटिक सॉन्‍ग शूट किया गया है. इस वीडियो में कार्तिक, कियारा को अपनी बाहों में लेकर गोल-गोल घुमाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गाने की शूटिंग के दौरान कार्तिक को व्‍हाइट कुर्ता और ब्‍लैक पजामे में देखा जा सकता है. वहीं कियारा ने सिल्वर शिमरी लहंगा पहना हुआ है.





कियारा आडवाणी को इससे पहले फिल्म 'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज' में देखा गया था. जिसमें दर्शकों ने कियारा को काफी पसंद किया था. वहीं अब 'भुलभुलैया-2' से कियारा एक अलग लव केमेस्ट्री के साथ अपने फैंस के बीच आने वाली हैं.





बता दें कि अनीस बाजमी के निर्देशन में फिल्म 'भूलभुलैया 2' का निर्माण किया जा रहा हैं. यह फिल्म 'भूलभूलैया' का सिक्वल है. फिल्म 'भूलभुलैया' को 2007 में रिलीज किया गया था. जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था. फिल्म 'भूलभुलैया' मलयालम फिल्म मणिचित्राताजु का रीमेक थी. मलयालम फिल्म मणिचित्राताजु को 1993 में बॉस्क ऑफिस पर रिलीज किया गया था.





तमिल फिल्म 'कैथी' को हिंदी में बनाएंगे अजय देवगन, ट्वीट कर दी जानकारी

फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर हुए हादसे में मृतकों को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा