Rani Chatterjee On Sajid Khan: सलमान खान (Salman Khan) के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है. शो का बिग बॉस के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब शो का ये सीजन पहले ही दिन से सुर्खियों में छाया हुआ है. बिग बॉस के घर में इस बार मशहूर फिल्ममेकर साजिद खान ने (Sajid Khan) भी बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मारी है. जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान की बिग बॉस के घर में एंट्री पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन पर आरोप भी लगाता है.


दऱअसल,  साजिद खान की बिग बॉग के घर में एंट्री हुई है, कई लोग उन पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोना महापात्रा, मंदना करीमी, उर्फी जावेद,देवोलीना भट्टाचार्जी के बाद अब भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक हिंदी न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने साजिद खान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने भी साजिद खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने मुझे भी हैरेस किया है.


रानी चटर्जी ने लगाया ये आरोप


रानी चटर्जी ने कहा कि साजिद खान को बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म पर देखकर उनका खून खौल उठता है. उन्होंने कहा कि ये समझ नहीं आता है कि बिग बॉस साजिद खान की इमेज  को क्लीन करने में क्यों लगे हुए हैं. अपने साथ हुए किस्से को याद करते हुए रानी चटर्जी ने कहा कि मैंने 'हिम्मतवाला' फिल्म के दौरान साजिद की टीम से कॉन्टैक्ट किया था. जिसके बाद साजिद ने मुझे कॉल करके कहा था कि वो मुझसे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं.


उन्होंने मुझे फॉर्मल के लिए घर पर बुलाया और किसी मैनेजर और पीआर को लेकर नहीं आने की हिदायत दी. रानी ने कहा कि वो बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर हैं, तो मैंने उनकी बात मान ली. जब मैं उनके घर पहुंची तो साजिद ने मुझसे पहले कहा कि मैं तुम्हें धोखा-धोखा सॉन्ग के लिए कास्ट करना चाहता हू. इसके बाद उन्होंने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की और बोल्ड बातें करने लगें. इस पर मैने उनसे कहा कि मैं अन्कम्फटेबल हो रही हैं और मैं वहां से चली गई. 


Kartik Akshay: अक्षय कुमार से पहले कार्तिक आर्यन को मिला था करोड़ों का ये ऑफर, ठुकराने की वजह जीत लेगी फैंस का दिल