भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. रानी चटर्जी कई सालों से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. रानी चटर्जी को चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है जो कि समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है.  इस बीच रानी चटर्जी की फिल्म लेडी सिंघम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. 


भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने इंस्टाग्राम पर अपने इस भोजपुरी फिल्म लेडी सिंघम का ट्रेलर वीडियो शेयर भी किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी और अभिनेता शक्ति कपूर आमने-सामने नजर आ रहे हैं. वीडियो में रानी और शक्ति कपूर बातों ही बातों में कई बार एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश भी कर रहे हैं. 






रानी औऱ शक्ति कपूर का ये वीडियो उनकी भोजपुरी फिल्म लेडी सिंघम की है. फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है, जिसमें रानी चटर्जी पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रही हैं, वही शक्ति अपने देसी लुक में धाकड़ किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.फिल्म में शक्ति कपूर नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखा दी गई है. बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से की भी, इस फिल्म में रानी भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी संग नजर आई थी.


सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़े डीजे पर लगाए देसी ठुमके, वीडियो ने बढ़ाई फैन्स की धड़कनें !


इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के दीवाने हैं सिंगर बादशाह, रिएलिटी शो में कुछ इस अंदाज में क्या प्यार का इज़हार !