सपना चौधरी आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना अपने देसी डांस अंदाज़ को लेकर फैन्स के दिलों पर राज़ करती हैं. सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है, यही वजह है कि आए-दिन सपना के नए-नए वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. इस बीच सपना का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है.

सपना फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखना बखूबी जानती हैं. सपना चौधरी एक सोशल मीडिया लवर हैं और हमेशा नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी नई वीडियो शेयर की है. सपना का यह एक परफॉर्मेंस वीडियो है, जिसमें सपना चौधरी ग्रीन कलर का सीट पहने घूंघट ओढ़े डीजे पर देसी ठुमके लगाती दिख रही हैं. 

वीडियो में सपना हरियाणवी सॉन्ग पानी छलके पर अपना देसी डांस करती दिख रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है- हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत है. सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना के मूव्स देख आपके भी पैर थिरकने लगेंगे. सपना के इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं.