भोजपुरी इंडस्ट्री बीते कुछ सालों में काफी आगे निकल चुकी है. भोजपुरी स्टार्स अब न सिर्फ यूपी, बिहार बल्कि नेशनल क्रश भी बन चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे का डंका बजता है. फैंस इन स्टार्स की जोड़ी को देखने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं. इस बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि धमाल मचा रहा है.


दरअसल, आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली फेमस मूवी 'विजयपथ' के आइकॉनिक सॉन्ग को रीक्रिएट करते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों स्टार्स फिल्म के फेमस सॉन्ग 'राहों में उनसे मुलाकात हो गई' गाते दिख रहे हैं. वीडियो में निरहुआ एक्टर अजय देवगन  और आम्रपाली अभिनेत्री तब्बू की जगह लेती दिख रही हैं. आम्रपाली और निरहुआ की वीडियो में जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.


बॉलीवुड सॉन्ग 'राहों में उनसे मुलाकात हो गई' पर  भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली की ये रोमांटिक केमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि कुछ ही घंटों पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इतना ही नहीं भोजपुरी स्टार्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.






बता दें कि आम्रपाली दुबे जल्द ही निरहुआ संग अपकमिंग फिल्म 'कलाकंद' में नजर आने वाली हैं. भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' में एक बार फिर से आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. इन दिनों दोनों ही स्टार्स फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.


असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं विक्रांत मैसी की दुल्हनियां शीतल ठाकुर, यहां देखें खूुबसूरत तस्वीरें


रवि तेजा की इन हिट फिल्मों का रीमेक बनाकर सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स ने लूटी खूब वाहवाही