Bheed Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल साबित हुई. उम्मीदें बड़ी थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन हैरानगी भरा रहा. शायद इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. कहानी रियल थी, लगा था कि लोग खुद को रिलेट कर पाएंगे और सिनेमाघर में इसे देखने को मजबूर हो जाएंगे, लेकिन रिजल्ट उल्टा रहा. ओपनिंग डे में ही ‘भीड़’ की हालत खस्ता रही, अब जानते हैं कि पांचवें दिन फिल्म का क्या हाल था.


भीड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) द्वारा निर्देशित सोशल ड्रामा बेस्ड फिल्म ‘भीड़’ 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे का हाल तो सभी जानते हैं. वीकेंड्स पर भी फिल्म की कमाई नहीं हुई. अब पांचवे दिन यानी पहले मंगलवार का कलेक्शन सामने आया है, जो बहुत कम है, सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भीड़’ (Bheed Box Office Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवे दिन 16 लाख रुपये की कमाई की है. ये सोमवार के कलेक्शन से भी कम रहा. पहले सोमवार को फिल्म ने 20 लाख रुपये की कमाई की थी.


भीड़ की कहानी


बात करें ‘भीड़’ की कहानी तो सभी साल 2020 के कोरोनाकाल के मंजर से गुजरे हैं. दिसंबर 2019 में चीन में शुरू हुए कोरोना महामारी ने कुछ ही महीनों के अंदर पूरी दुनिया में कब्जा कर लिया था. भारत में भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा. महामारी बढ़ने लगी तो लॉकडाउन लग गया. इस दौरान रोजी रोटी कमा रहे मजदूरों को बहुत मुश्किलें हुईं. उनकी कमाई का जरिया छिन गया तो सभी मजदूर लॉकडाउन में ही अपने गांव की ओर निकल पड़े. ‘भीड़’ उसी मंजर को बयां करता है.


भीड़ की स्टार कास्ट


फिल्म में राजकुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा और पंकज कपूर भी लीड रोल में हैं.


यह भी पढ़ें- फोन पर स्माइल करते हुए किससे बात कर रही हैं Suhana Khan? SRK की लाडली की अनसीन फोटो हुई वायरल